Entertainment
Fighter trailer release hrithik roshan deepika padukone and anil kapoor brings air stunts fighter trailer out | Fighter Trailer: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, POK में घुस ऋतिक-दीपिका बरसा रहे हैं गोले, लांच होते ही छाया ट्रेलर

मुंबईPublished: Jan 15, 2024 05:22:37 pm
Fighter Trailer Out: ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टेड इस मूवी में इन स्टार्स ने फैन्स को बड़ी उम्मीद दी है। यह फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज को तैयार है।
Fighter Trailer Release: मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म का ट्रेलर (Fighter Trailer) जारी कर दिया गया है। फाइटर की कहानी भारतीय वायु सेना के इर्द-गिर्द घूम रही है। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त एरियल एक्शन के साथ देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है।