Kota News: कमरे में युवक की लाश, पुलिस को मिला 3 KG का पत्थर, परिवार बोला- शादीशुदा लिव-इन पार्टनर ने की हत्या

कोटा. बंद कमरे में एक युवक का शव मिलने के मामले में शुक्रवार को परिजन कोटा पहुंचे. परिवार ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताय. युवक की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई है. पुलिस को कमरे से डेढ़ फीट लंबा और करीब 3 किली वजनी पत्थर मौके पर मिला. बताया जा रहा है कि सोते समय युवक के सिर पर पत्थर मारा गया था.
युवक की लाश उल्टी पड़ी हुई थी. युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है. युवक 30 साल का नरेश मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खेड़ीघाट गांव का रहने वाला था. नरेश की मौत की सूचना पर परिजन कोटा पहुंचे है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इधर, युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि नरेश किसी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला के दो बच्चे भी है. नरेश, गणेशपाल कॉलोनी सरकारी स्कूल के पास 8-10 दिन पहले ही किराए से रहने लगा था.

पिता जीवन ने बताया कि नरेश की शादी हो चुकी थी. उसके 13 साल और 5 साल के दो बच्चे हैं. नरेश पिछले एक साल से घर नहीं आ रहा था. उसकी पत्नी भी अपने मायके में रह रही थी. दो महीने पहले ही पता लगा कि नरेश ने किसी महिला से शादी कर ली. फिलहाल नान्ता थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
परिवार का कहना है कि कुछ महीने पहले पता चला था कि नरेश ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली थी. उस महिला के दो बच्चे हैं. परिजनों को शक है कि इस महिला ने नरेश की हत्या की है. गुरुवार को पुलिस ने नरेश की मौत की जानकारी परिवार को दी थी. फिलहाल नरेश के साथ में रहने वाली महिला फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
.
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 15:18 IST