Kota News: कोटा की प्रियंका ने जीता बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड, बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने किया सम्मानित
रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा. नई दिल्ली में 30 अप्रैल को सुप्रीम नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 के अंतर्गत बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कोटा की प्रियंका हाड़ा ने ये खिताब जीता. बॉलीवुड कलाकार अरबाज खान ने उन्हें सम्मानित किया. बता दें कि एंटी टेररिज्म क्राइम एंड करप्शन फ्रंट नॉर्थ साउथ एंड वेस्ट जोन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई.
प्रियंका के पति मंगल सिंह हाडा ने बताया कि इस सम्मान समारोह का आयोजन होटल क्राउन प्लाजा, मयूर विहार नई दिल्ली में किया गया. जहां अलग-अलग राज्यों से मेकअप आर्टिस्ट इसमें पार्टिसिपेट करने पहुंचे थे. इस समारोह में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरबाज खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
आपके शहर से (कोटा)
प्रियंका से महिलाओं को मिली प्रेरणा
प्रियंका हाड़ा ने बताया कि बचपन से ही बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बनना उनके जीवन का एकमात्र सपना था और इस सपने को साकार करने में परिवार सहित उनके जीवन साथी का विशेष योगदान रहा. प्रियंका के सम्मानित होने से हाड़ौती समेत प्रदेश की सैकड़ों महिलाएं प्रेरणा लेंगी एवं ब्यूटीशियन और मेकअप के हुनर के प्रति युवतियों के बीच रुचि बढ़ेगी. प्रियंका के मुताबिक, आत्मनिर्भर महिलाएं ही अच्छे परिवार और समाज का निर्माण कर सकती हैं.
प्रतियोगिता में 31 मेकअप आर्टिस्ट ने लिया हिस्सा
प्रियंका हाडा ने ब्यूटीशियन और मेकअप का हुनर कोटा से मुंबई जाकर शहनाज हुसैन एवं अनुराग आर्यवर्धन गुरुकुल से सीखा. इस प्रतियोगिता में दिल्ली, चंडीगढ़ हरियाणा, पंजाब, यूपी एवं राजस्थान समेत 31 मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रियंका हाड़ा ने अव्वल स्थान हासिल किया. प्रियंका हाड़ा पिछले 11 वर्षों से मेकअप की फील्ड में अभिनव प्रयोग कर रही हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है. प्रियंका हाड़ा कोटा में डेनेवो मेकअप स्टूडियो और एकेडमी चलाती हैं. इसके अलावा वे विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Latest hindi news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 15:16 IST