Kota News: यह है ‘दिल की हेल्पाइन’ संस्था, जो जुटी है बेजुबान पक्षियों की सेवा में
रिपोर्ट: शक्तिसिंह
कोटा.कहते हैं कि अपने लिए तो सभी जीते हैं. जीना है तो दूसरों की भी मदद करके जियो. कुछ ऐसे ही सोच के साथ कोटा जिले में काम कर रही है समाजसेवी दिल की हेल्पलाइन संस्था. यह संस्था लगातार 12 वर्षों से विभिन्न कार्यक्रम कर रही है. अब भीषण गर्मी का मौसम आया तो संस्था द्वारा आओ पक्षी मित्र अभियान और चरण पादुका अभियान का शुभारंभ किया गया है.इसके तहत पूरे दीगोद उपखंड क्षेत्र में 2100 परिंडे बांधे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान के तहत अब तक कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा 2 दर्जन से अधिक गांव में 450 से अधिक परिंडे बांधे जा चुके हैं.
आपके शहर से (कोटा)
टीम कार्यकर्ताओं ने बताया कि अलग-अलग टोली बनाकर गांव में पक्षी सेवा के निमित्त लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 5 अप्रैल से गांव की कच्ची बस्तियों में जाकर चरण पादुका का वितरण किया गया. इसके तहत निर्धन व्यक्तियों को चप्पल वितिरित की जा रही हैं. यह संस्था सामाजिक सरोकारों में नए-नए प्रयो गों के साथ ही हर संभव तरीके से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है. दिल की हेल्पलाइन संस्था की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी.
संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था का नाम दिल की हेल्पलाइन रखने के पीछे की वजह भी खास है. दरअसल,सुल्तानपुर क्षेत्र में गरीबी से जूझ रहे तीन मासूम बच्चों का दिल में छेद गम्भीर बीमारी का ऑपरेशन अपने स्तर पर मदद जुटाकर संस्था ने करवाया था. दिल का ऑपरेशन था और पहली बार में ही सफलता मिली तो इसी खुशी के अहसास के साथयहीं से संस्था का नाम दिल की हेल्पलाइन कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 18:08 IST