Kota News : 24 घंटों में हत्या की ताबड़तोड़ 2 वारदातों से कांपा कोटा, चाकुओं से गोद डाला, पुलिस हुई डाफाचूक
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में चाकूबाजी का कहर जारी है. यहां बीते 24 घंटों में दो युवकों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. एक के बाद एक हुई हत्याओं की इन वारदातों से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. हत्या की इन वारदातों के बाद कोटा में लोगों में आक्रोश फैल रहा है. हत्या की ये दोनों घटनाएं एक थाना इलाके में हुई है.
कोटा में शनिवार को सुबह सात बजे तक बीते 24 घंटों में हत्या की दो बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस के मुताबिक पहली वारदात गुरुवार रात को अनंतपुरा थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई थी. वहां शराब पार्टी में एक युवक पर उसके ही दोस्तों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे उसकी ही मौत हो गई. हत्या के शिकार हुए युवक की पहचान परमजीत के रूप में हुई है. वह असम का रहने वाला था और कोटा में रेस्टोरेंट में कुक का काम करता था. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी असम के रहने वाले हैं.
गाली गलौच करने से टोका तो मार डालापुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि कुछ घंटों बाद ही हत्या की दूसरी वारदात सामने आ गई. शनिवार को फिर अनंतपुरा थाना इलाके में ही दूसरे युवक को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. यह वारदात सुभाष नगर में हुई. वहां गाली गलौज करने से टोकने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. उसकी शिनाख्त विष्णु प्रसाद (50) के रूप में हुई है. वह सुभाष नगर इलाके का ही रहने वाला था. इस हमले में एक और व्यक्ति के भी चाकू लगा है. उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल अनंतपुरा थाना पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.
कोटा में चाकूबाजी का एक लंबा दौर रहा हैउल्लेखनीय है कि कोटा में चाकूबाजी का एक लंबा दौर रहा है. यहां बात-बात पर चाकू चला देना आम बात है. इस पर बीते कुछ बरसों में पुलिस ने काफी प्रयास कर लगाम लगाने की कोशिश की थी. पुलिस ने कई आदतन चाकूबाजों को लंबे समय के लिए जेल भिजवाया था. उसके बाद इसमें थोड़ी बहुत कमी आई थी. लेकिन पिछले कुछ समय से चाकूबाजी की वारदातें फिर से बढ़ने लगी है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 11:22 IST