Kota News: कोटा की कॉलोनियों में शाम ढलते ही मगरमच्छों का आतंक, लोगों के उड़े होश
कोटा: राजस्थान के कोटा में सूरज ढलने के बाद कॉलोनियों में एक खतरनाक जीव की दहशत फैल जाती है, जिससे बच निकलना मुश्किल होता है. हम बात कर रहे हैं पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जीव, मगरमच्छ की, जो शाम होते ही कोटा की कॉलोनियों में खुलेआम घूमते नजर आते हैं. इनकी दहशत इतनी है कि कॉलोनी निवासी शाम 7 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से कतराते हैं. कॉलोनियों के आसपास खाली प्लॉट में भरे पानी से निकलकर ये मगरमच्छ सड़कों पर घूमने लगते हैं.
अमूमन, मगरमच्छों के दिखने की घटनाएं कोटा के विभिन्न इलाकों से सामने आ रही हैं. बीती रात भी बोरखेड़ा क्षेत्र के साईधाम नगर में 3 से 4 फीट लंबा एक मगरमच्छ का बच्चा कॉलोनी में टहलता हुआ नजर आया. बेबी क्रोकोडाइल को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसने उसे भगाने की कोशिश की. मगरमच्छ दौड़ता हुआ खाली प्लॉट में भरे पानी में कूद गया. यह पूरी घटना कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अक्सर सड़क पर दिखाई देता है मगरमच्छसाईधाम नगर निवासी सत्यनारायण ने बताया कि उनके घर के सामने एक खाली प्लॉट है, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. अक्सर रात के समय शिकार की तलाश में मगरमच्छ पानी से निकलकर सड़कों पर घूमने लगते हैं. रात 9 से 10 बजे के बीच एक मगरमच्छ पानी से निकलकर सड़क पर आ गया.
वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी, और लोग इकठ्ठा होने लगे. एक बाइक चालक ने हेडलाइट मगरमच्छ की तरफ की, जिससे डरकर मगरमच्छ वापस खाली प्लॉट में भरे पानी में कूद गया. इस इलाके में कई खाली प्लॉट हैं, जिनमें पानी भरा हुआ है. अब पानी सूखने के बाद ये मगरमच्छ बाहर निकलने लगे हैं.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 15:26 IST