Kota News: पुलिस से बचने के लिए बाजार में दौड़ा दी कार, तस्करों ने कई को मारी टक्कर, महिला की मौत
कोटा. पुलिस को सामने देखकर भरे बाजार में कार दौड़ाने वाले 2 तस्करों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. तस्करों ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी जिससे एक महिला की मौत और आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद लोगों ने दोनों डोडा तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान कोटा से हंगामा, मारपीट व हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरे सामने आई हैं. देवली माझी थाना पुलिस ने बताया कि दोनों डोडा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 6. 64 लाख का डोडा चूरा बरामद किया गया है.
देवली माझी थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को कार सवार तस्करों ने भरे बाजार में कई वाहनों को टक्कर मारी, वे किसी तरह से वहां से भागना जाना चाहते थे. इन दोनों ने मौत बनकर तेज रफ्तार में बाजार में कार दौड़ाई थी जिससे एक कार समेत चार अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी. आरोपी विक्रम विश्नोई व रमेश विश्नोई जोधपुर जिले के निवासी हैं. इन आरोपियों के कब्जे से 44 किलो डोडा बरामद कर एक कार को भी जब्त कर लिया. देवली माझी थाना पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 23:25 IST