कोटा न्यूज : पढ़ाई के दबाव से ब्रेक, कोटा में बच्चों और युवाओं के लिए सतरंगी इवेंट ने रचा इतिहास

कोटा. जिस शहर को देश और विदेश में एजुकेशन हब के रूप में पहचाना जाता है, वही कोटा अब धीरे-धीरे स्टूडेंट फ्रेंडली टूरिज्म और एंटरटेनमेंट सिटी के रूप में भी अपनी नई पहचान गढ़ रहा है. इसी दिशा में टीम अतरंगी की सतरंगी टीम ने एक अनोखी और रंगीन पहल करते हुए कोटा में दो दिवसीय भव्य इवेंट का आयोजन किया. इस आयोजन ने न केवल बच्चों और युवाओं को मंच दिया, बल्कि कोटा की सामाजिक और सांस्कृतिक छवि को भी नया आयाम दिया.
इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं के भीतर छिपे डर को खत्म करना, उन्हें खुलकर अपनी प्रतिभा और भावनाएं व्यक्त करने का अवसर देना और कोटा आने वाले देश-विदेश के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के तनाव से कुछ पल की राहत देना रहा. आयोजकों ने कार्यक्रम को बच्चों की उम्र के अनुसार दो श्रेणियों में बांटा. पहली श्रेणी 5 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए रखी गई और दूसरी 8 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए, ताकि हर आयु वर्ग के बच्चे बिना किसी दबाव के अपनी क्षमता दिखा सकें और मंच से जुड़ सकें.
कोटा में पहली बार कॉमिक कॉन और कार्टून परेडइस आयोजन को सफल बनाने में दिव्या अग्रवाल, कवलिन मालवीय और रुती दामनिया की सोच और मेहनत की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम की शुरुआत एक ऐतिहासिक पल के साथ हुई, जब कोटा में पहली बार कॉमिक कॉन का आयोजन किया गया. रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम, सुपरहीरो और कार्टून कैरेक्टर्स से सजी यह दुनिया बच्चों के लिए किसी सपने जैसी थी. इसके साथ ही शहर में पहली बार कार्टून कैरेक्टर परेड और कार रैली भी निकाली गई. परेड में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं और स्कूल बैंड की धुनों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया.
म्यूजिकल नाइट में झूम उठा कोटाशाम होते-होते कार्यक्रम का माहौल और भी जोश से भर गया, जब म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ. म्यूजिक, लाइट्स और एनर्जी से भरपूर इस शाम में स्टूडेंट्स, शहरवासी और पर्यटक सभी झूमते नजर आए. पढ़ाई के तनाव से दूर, खुलकर एंजॉय करते स्टूडेंट्स इस इवेंट की सबसे बड़ी सफलता बनकर सामने आए. यह दृश्य इस बात का संकेत था कि कोटा अब केवल पढ़ाई का ही नहीं, बल्कि खुशियों और मनोरंजन का शहर भी बन रहा है.
शहर का मिला सामूहिक समर्थन
इस पूरे आयोजन में कोटा शहर ने भी एकजुट होकर सहयोग दिया. सभी प्रमुख हॉस्टल एसोसिएशन, कोटा महासंघ व्यापार, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान सहित औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े कई संगठनों और लोगों ने इस इवेंट को समर्थन दिया. टीम अतरंगी के जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले ऐसे आयोजनों के लिए बच्चों और स्टूडेंट्स को कोटा से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब वही मंच कोटा में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं आयोजक प्रखर वर्मा का कहना है कि यह इवेंट कोटा टूरिज्म को बढ़ावा देने, स्टूडेंट्स का स्ट्रेस कम करने और शहर को एक नए सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है. कुल मिलाकर टीम अतरंगी की यह सतरंगी पहल कोटा को सिर्फ कोचिंग सिटी नहीं, बल्कि खुशहाल, क्रिएटिव और कल्चरल सिटी बनाने की ओर बढ़ता हुआ मजबूत कदम साबित हो रही है.



