Kota News: कोटा में दर्दनाक हादसा! बोलेरो से टकराई स्कूल वैन, दो मासूमों की मौत, कई घायल

हिमांशु मित्तल/कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूली बच्चों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भयावह दुर्घटना में 10 से 11 साल के करीब के मासूम बच्चे घायल हो गए. हादसे की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय इटावा अस्पताल में इलाज के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया, जबकि आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों का जायजा लिया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा इटावा स्टेट हाईवे वन-ए पर हुआ, जब एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के बच्चे अपने वार्षिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. वैन में सवार लगभग 15-20 बच्चे थे, जिनकी उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, बोलेरो कार चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने आ रही स्कूल वैन से आमने-सामने टकरा गया.
इलाज के दौरान दो बच्चों ने तोड़ दिया दम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन सड़क किनारे पलट गई, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने क्षतिग्रस्त वैन के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकी इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. इटावा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक है. इनमें से एक 10 वर्षीय बालक और एक 11 वर्षीय बालिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन वे इटावा के ही बेसार और छतरपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. शेष घायलों में से छह बच्चों को सिर, पैर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें एम्बुलेंस से कोटा रेफर किया गया.
घायलों का एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी
कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती बच्चों का इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन निगरानी में रखा गया है. वैन चालक को भी मामूली चोटें आई हैं, जबकि बोलेरो चालक फरार होने की जानकारी मिल रही है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में टीमें गठित की है. बताया जा रहा है कि टायर ब्लास्ट हो जाने की वजह से हादसा हुआ है. डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई. प्रारंभिक जांच में बोलेरो चालक की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की कोशिश मुख्य कारण लग रही है. हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और चालक को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. घायल बच्चों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक घायल बच्चे की मां ने कहा कि मेरा बेटा स्कूल से खुशी-खुशी लौट रहा था, लेकिन यह क्या हो गया? सरकार को स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर सख्ती बरतनी चाहिए. स्कूल प्रबंधन ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों सहायता राशि देने का ऐलान किया है. जिला प्रशासन ने भी जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर घायलों के इलाज का खर्च वहन करने का वादा किया. इस हादसे ने पूरे इलाके को सन्नाटे में डुबो दिया है. प्रशासन ने शोक संतप्त परिवारों को हर सहयोग का आश्वासन दिया है.



