Kota News: कोटा में दिवाली पर यह क्या हो गया? जलाए तो थे दीपक और जमीन से निकलने लगी आग
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में दिवाली पर अजीब घटना सामने आई है. यहां के कुन्हाड़ी इलाके में घरों और दुकानों पर दीए जलाने के बाद जमीन से आग निकलने लगी. यह देखकर लोग घबरा गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जमीन से आग निकलती देखकर वहां लोगों का मजमा लग गया. लोग कांपते हाथों से उसके वीडियो बनाने लग गए. कुछ देर बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए. जमीन से निकली आग का कारण इलाके में गुजर रही गेल की गैस लाइन को माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी इलाके में यह घटना दिवाली की रात एग्जोटिका गॉर्डन के पास हुई. वहां लोगों ने दिवाली पर घरों और दुकानों में दीपक जलाए. कुछ देर बाद एक दुकान के आगे जमीन पर टिकी सीढ़ियों के पास से नीचे से आग निकलने लगी. लोगों ने पहले इसे कोई पटाखा समझा. लेकिन बाद में जब उसे गौर से देखा तो आग सीढ़ियों के नीचे से निकल रही थी.
आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैइसकी सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया और लोगों का मजमा लग गया. किसी के कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर ये हो क्या रहा है. एकबारगी लोग वहां दहशत में आ गए. बाद में लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. लोगों ने बच्चों को वहां से हटाया और उस जगह की परहेदारी शुरू कर दी. जमीन से यह आग कैसे निकली इसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
आग का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा हैकयास लगाए जा रहे हैं कि यह सब इस इलाके से निकल रही गेल की गैस पाइप लाइन की वजह से हो सकता है. काफी देर बाद वह आग शांत हो गई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन जमीन से निकली इस आग का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 07:37 IST