Kota Railway Division created history recovered 20 crore Rupees in 1 year checking campaign IRCTC WCR rjsr

कोटा. कोटा रेल मंडल (Kota Railway Division) ने टिकट चैकिंग अभियान में राजस्व वसूली में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. रेल मंडल के 61 साल इतिहास में पहली बार बड़ा राजस्व अर्जित कर नया कीर्तिमान (Created History) स्थापित किया है. कोटा रेल मंडल ने बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वालों और सामान बुक किए बिना रेल में सफर करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियानों के तहत रिकॉर्ड तोड़ राजस्व अर्जित किया है. रेल मंडल ने वर्ष 2021 में कुल 310627 मामले पकड़कर उनसे 20 करोड़ 51 लाख रुपए राजस्व वसूला है.
कोटा मंडल के 61 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जुर्माना वसूला गया है. इस उपलब्धि के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर और मंडल रेल प्रबंधक कोटा पंकज शर्मा ने टिकट चैकिंग स्टाफ की कार्यशैली को सराहा है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि टिकट चैकिंग स्टाफ ने मंडल के सभी रेल खंडों में निरंतर बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था.
दिसंबर माह में पकड़े 55607 मामले
इसके तहत कोटा मंडल के नागदा-कोटा और कोटा-मथुरा खंड में विभिन्न रेलवे स्टेशनों तथा मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में चैकिंग के अलावा अंबुश चैक, इंटेंसिव चैक तथा अन्य टिकट चैकिंग अभियान चलाए गए. इनके परिणामस्वरूप अकेले दिसंबर माह में कुल 55607 मामले पकड़े गये. इनसे 3 करोड़ 81 लाख 40 हजार 20 रुपये जुर्माना वसूला गया.
नंवबर माह में 3 करोड़ 61 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की
इससे पहले माह नवंबर में भी कुल 54889 मामले पकड़े गए थे. उनसे कुल 3 करोड़ 61 लाख 45 हजार 390 रुपये जुर्माना वसूला गया था. इसके अलावा जून 2021 में भी 37003 मामले पकड़े गए थे. उनसे 2 करोड़ 73 लाख 33 हजार 130 रुपये जुर्माना वसूला गया था. यह कोटा रेल मंडल की बड़ी उपलब्धि है.
जुर्माना वसूली का नया कीर्तिमान स्थापित
इस तरह महज पांच माह के अंतराल में ही कोटा मंडल ने सर्वाधिक जुर्माना वसूली का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह पहला अवसर है जब टिकट चैकिंग स्टाफ की टीम ने मंडल के इतिहास में पहली बार एक माह में तीन करोड़ 81 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.
आपके शहर से (कोटा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Kota News Update, Rajasthan latest news, Rajasthan news