Kota Rain Update | Itawa Weather News | Unseasonal Rain Rajasthan | Farmer Crop Damage | Crop Sowing Relief | Weather Department Alert

Last Updated:October 27, 2025, 09:04 IST
Heavy Rain In Kota: कोटा, इटावा और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से बेमौसम बारिश जारी है. बुवाई की गई फसलों को नुकसान होने का खतरा है, जबकि जिन फसलों की पलेवा करनी थी, उन्हें राहत मिलेगी. बारिश से क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हुआ और किसानों में चिंता का माहौल बना है.
heavy rain in kota
रिपोर्ट: हिमांशु मित्तल
कोटा: कोटा और इटावा तथा आसपास के इलाकों में देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बेमौसम बारिश की वजह से किसानों और आम जनता दोनों की चिंता बढ़ गई है. बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं कुछ किसानों के लिए राहत का भी अवसर पैदा किया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देर रात से शुरू हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र में भारी पानी जमा कर दिया है. सड़कों और खेतों में पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है. शहरों में लोगों को सुबह के समय गाड़ियों और पैदल चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
किसानों की बढ़ी चिंताकिसानों के लिए यह बारिश चिंता का विषय बन गई है. बुवाई की गई फसलों को बारिश से नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि खेतों में अधिक पानी जमा होने से फसल की जड़ों को नुकसान हो सकता है. वहीं, जिन फसलों की पलेवा करनी है और अभी बुवाई का समय है, उन्हें इस बारिश से राहत मिलने की संभावना है. किसान मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर नजर बनाए हुए हैं और खेतों की निगरानी कर रहे हैं.
खुशी और ग़म दोनों का मेलाक्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश से कहीं खुशी तो कहीं ग़म देखने को मिल रहा है. जिन किसानों की फसल तैयार होने वाली थी, उनके लिए यह बारिश चिंता का कारण बनी है. वहीं, जिन खेतों में अभी बुवाई करनी थी, उनके लिए यह बारिश उपकार साबित हो सकती है. स्थानीय प्रशासन ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने खेतों की सही देखभाल करें और नुकसान को कम करने के उपाय अपनाएं.
खुलासा और प्रशासन की तैयारीमौसम विभाग ने बारिश के कारणों और क्षेत्रीय प्रभाव का खुलासा किया. उनके अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और आस-पास के दबाव क्षेत्रों के कारण यह बेमौसम बारिश हुई. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और आवश्यक सुरक्षा उपाय किए हैं. आपदा प्रबंधन टीम भी स्थिति पर नजर रख रही है और किसानों तथा नागरिकों को मार्गदर्शन प्रदान कर रही है.
आम जनता की चिंता बढ़ा दीबेमौसम बारिश ने कोटा और इटावा क्षेत्र में किसानों और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है. प्रशासन और मौसम विभाग ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने और किसानों को सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
First Published :
October 27, 2025, 09:04 IST
homerajasthan
देर बारिश से मचा हड़कंप…कोटा और इटावा के किसानों की बढ़ी चिंता



