Rajasthan

Kota Science Exhibition 2025 – Students Showcase Innovation

Last Updated:November 09, 2025, 08:22 IST

Kota Science Exhibition 2025: कोटा के मोदी पब्लिक स्कूल में 15 नवम्बर को साइंस एग्ज़िबिशन आयोजित होगी. छात्र वॉटर प्यूरिफिकेशन, सोलर एनर्जी और रेनवॉटर हार्वेस्टिंग जैसे इनोवेटिव मॉडल्स प्रदर्शित करेंगे. यह आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देगा. श्रेष्ठ मॉडल्स को कैश प्राइज़ से सम्मानित किया जाएगा.Kota Science Exhibition 2025: बच्चों ने बनाया ऐसा मॉडल कि टीचर्स भी रह गए दंगकोटा साइंस एग्ज़िबिशन 2025: बच्चों के इनोवेशन से चमकेगा मोदी पब्लिक स्कूल

देवेंद्र सेन.

कोटा। कोटा के प्रतिष्ठित मोदी पब्लिक स्कूल में आगामी 15 नवम्बर को एक भव्य साइंस एग्ज़िबिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएँ अपने वैज्ञानिक मॉडल्स और एक्सपेरिमेंट्स का प्रदर्शन करेंगे, जो यह साबित करेगा कि नई पीढ़ी नवाचार के लिए कितनी उत्सुक है.

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार (Innovation) और रचनात्मक सोच (Creativity) को बढ़ावा देना है. विद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे प्लेटफॉर्म भविष्य के वैज्ञानिकों और समस्या समाधानकर्ताओं (Problem Solvers) को तैयार करते हैं.

प्रमुख आकर्षण: अभिनव और उपयोगी मॉडल्सप्रदर्शनी में कई दिलचस्प और उपयोगी मॉडल्स देखने को मिलेंगे. ये मॉडल न केवल सैद्धांतिक ज्ञान बल्कि व्यावहारिक समाधानों पर भी आधारित होंगे. मुख्य मॉडलों में शामिल हैं:

वॉटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम: यह मॉडल बताएगा कि किस प्रकार गंदे पानी को प्राकृतिक तरीकों से शुद्ध किया जा सकता है.
वॉल्केनो इरप्शन एक्सपेरिमेंट: यह पृथ्वी के अंदर होने वाले ज्वालामुखीय विस्फोट की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाएगा.
सोलर एनर्जी बेस्ड मॉडल: छात्रों के माध्यम से यह बताया जाएगा कि सौर ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पादन और दैनिक कार्यों में कैसे किया जा सकता है.
रेनवॉटर हार्वेस्टिंग मॉडल: यह जल संरक्षण और वर्षा जल के सदुपयोग के महत्व को प्रदर्शित करेगा.
सिंपल इलेक्ट्रिक सर्किट: छात्रों को विद्युत प्रवाह की मूल कार्यप्रणाली की जानकारी देगा.

प्रोत्साहन और पुरस्कारविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक इनोवेटिव प्लेटफॉर्म साबित होगा, जहाँ वे अपने विचारों को मॉडल्स के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे. इस प्रदर्शनी से छात्रों में रिसर्च माइंडसेट और टीमवर्क की भावना को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रेष्ठ मॉडल्स को कैश प्राइज़ और सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कारों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और विशेष इनोवेशन कैटेगरी के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं. साइंस एग्ज़िबिशन कॉर्डिनेटर श्रीमती हरलीन ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को अपने आइडियाज को हकीकत में बदलने का मौका देगा. ऐसे आयोजन बच्चों में कॉन्फिडेंस, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स को निखारते हैं. कार्यक्रम में एजुकेशन एक्सपर्ट्स, साइंस टीचर्स और अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है.

विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा कि “साइंस केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान को लेकर उत्साह और खोज की भावना पैदा करना है.”

Location :

Kota,Kota,Rajasthan

First Published :

November 09, 2025, 08:22 IST

homerajasthan

Kota Science Exhibition 2025: बच्चों ने बनाया ऐसा मॉडल कि टीचर्स भी रह गए दंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj