Kota Smart City Problems | Nayapura Bus Stand Condition | Kota Transport Issue | Nayapura Bus Stand News | Smart City Kota Reality

Last Updated:November 21, 2025, 17:32 IST
Kota Transport Issue: कोटा को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बावजूद नयापुरा बस स्टैंड की वास्तविक स्थिति बेहद दयनीय है. गंदगी, टूटे प्लेटफॉर्म, अव्यवस्थित पार्किंग और यात्री सुविधाओं की कमी ने शहर की स्मार्टनेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय यात्रियों ने नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है.
कोटा. स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहा कोटा अपने कई आधुनिक प्रोजेक्ट्स के कारण चर्चा में रहता है, लेकिन शहर का मुख्य नयापुरा बस स्टैंड इस विकास की तस्वीर पर एक काला धब्बा साबित हो रहा है. हजारों यात्रियों की आवाजाही वाला यह बस अड्डा मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर आज भी अव्यवस्था, गंदगी और बदहाल प्रबंधन की मार झेल रहा है.
बस स्टैंड में मेंटेनेंस की स्थिति बेहद खराब है. छत का प्लास्टर उखड़कर लगातार नीचे गिरता रहता है, जिससे कई बार यात्री घायल होने तक की नौबत आ चुकी है. इसके बावजूद मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है. ठंड के मौसम में यात्रियों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था नहीं है. कई बेंचें टूटी पड़ी हैं और कई प्लेटफॉर्म पर शेल्टर तक मौजूद नहीं हैं. टिकट विंडो पर बैठे कर्मचारी भी इस बदहाली से परेशान हैं, लेकिन सुधार न होने से वे मजबूरन इस स्थिति में काम कर रहे हैं.
गंदगी और दुर्गंध से भर चुका परिसरपूरा बस स्टैंड परिसर गंदगी और दुर्गंध से भरा पड़ा है. प्लेटफॉर्म, गलियारों और दीवारों पर कूड़ा-कचरा फैला रहता है. कई जगहों पर जमा गंदा पानी फिसलन पैदा कर देता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. यात्रियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी में ऐसा बस स्टैंड होना हैरानी की बात है.
शौचालयों की दयनीय हालतनयापुरा बस स्टैंड के शौचालयों की हालत अत्यंत खराब है. महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बने शौचालयों में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी की कमी और बदबू के कारण उनका उपयोग करना लगभग असंभव हो चुका है. मजबूरन यात्रियों को बाहर जाकर विकल्प खोजना पड़ता है, जो सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं माना जाता.
लोगों की नाराज़गी उभर कर सामने
स्थानीय लोग और यात्रियों ने बस स्टैंड की इस बदहाली पर गहरी नाराज़गी जताई है. उनका कहना है कि परिवहन विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, छत और संरचना की मरम्मत करवाई जाए और यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं बहाल की जाएं. उनका कहना है कि जब तक नयापुरा बस स्टैंड को सुधारकर आधुनिक सुविधाओं से लैस नहीं किया जाता, तब तक कोटा का स्मार्ट सिटी बनने का दावा अधूरा ही माना जाएगा.Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
First Published :
November 21, 2025, 17:32 IST
homerajasthan
स्मार्ट सिटी का सच! नयापुरा बस स्टैंड की हालत देख उड़ जाएंगे होश



