Rajasthan

Kota tourists Kashmir | Pahalgam tourists tribute | Kashmir tour Kota | Pahalgam martyrs tribute | Rajasthan tourists Kashmir news

Last Updated:December 24, 2025, 11:06 IST

Pahalgam Martyrs Tribute: कोटा से कश्मीर भ्रमण पर गए पर्यटकों ने यात्रा के दौरान पहलगाम पहुंचकर शहीद सैलानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वादियों की खूबसूरती के बीच पर्यटकों ने मोमबत्ती जलाकर और मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों को याद किया. इस मौके पर उन्होंने शांति, भाईचारे और सुरक्षित पर्यटन की कामना की. कोटा के पर्यटकों ने कहा कि कश्मीर केवल प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं, बल्कि बलिदान और संवेदनाओं की धरती भी है. Kota

कोटा. सेवा, संवेदना और भाईचारे के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ ने अपनी हालिया कश्मीर यात्रा के दौरान मानवता और सामाजिक एकजुटता की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की. रोटरी फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस विशेष यात्रा में क्लब के रोटेरियंस ने पहलगाम की बेसिरन वैली पहुंचकर 22 अप्रैल 2025 को आतंकी घटना में मारे गए 26 निर्दोष सैलानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Kota

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान रोटेरियंस ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार की दुखद घटनाएं केवल पीड़ित परिवारों को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गहरे रूप से प्रभावित करती हैं और ऐसे समय में समाज का एकजुट होना अत्यंत आवश्यक है.

Kota

रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के अध्यक्ष रोटेरियन विनय अग्निहोत्री ने बताया कि इस फेलोशिप यात्रा में कुल 17 रोटेरियंस सहभागी बने. उन्होंने कहा कि रोटरी केवल सेवा कार्यों तक सीमित संस्था नहीं है, बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं, आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का एक सशक्त मंच भी है. कश्मीर जैसी संवेदनशील और ऐतिहासिक भूमि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करना, देश के प्रति एकजुटता और पीड़ा को साझा करने का प्रतीक है.

Add as Preferred Source on Google

Kota

उन्होंने आगे कहा कि रोटरी की फेलोशिप यात्राओं का उद्देश्य केवल पर्यटन या भ्रमण नहीं होता, बल्कि विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवीय पहलुओं को करीब से समझना भी होता है. ऐसी यात्राएं सदस्यों को समाज के प्रति अधिक संवेदनशील बनाती हैं और सेवा भाव को और मजबूत करती हैं. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान रोटेरियंस ने यह भी संदेश दिया कि आतंक और हिंसा मानवता के सबसे बड़े शत्रु हैं, जिनका मुकाबला केवल एकता, सद्भाव और आपसी सहयोग से ही किया जा सकता है.

kota

सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के माध्यम से मानवता और शांति के संदेश को आगे बढ़ाते रहेंगे. रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के सदस्यों ने कहा कि देश के किसी भी कोने में घटित ऐसी त्रासद घटनाएं पूरे राष्ट्र को झकझोर देती हैं और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े हों. इस यात्रा के माध्यम से क्लब ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि दुख और पीड़ा के समय पूरा समाज एक परिवार की तरह एक-दूसरे के साथ खड़ा है.

First Published :

December 24, 2025, 11:06 IST

homerajasthan

कोटा से गए टूरिस्टों ने पहलगाम के शहीद सैलानियों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj