गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: सोने-चांदी के भाव में फिर बदलाव! चांदी ₹1000 महंगी, सोना स्थिर, जानें आज का रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. रविवार को जहां चांदी की कीमतों में ₹1000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं सोने के भाव स्थिर रहे. सर्राफा बाजार में कीमतों का यह उतार-चढ़ाव शादी सीजन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलावों की वजह से देखा जा रहा है. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, रविवार को चांदी का भाव बढ़कर ₹1,76,150 प्रति किलो पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,75,000 रही.
सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,29,000 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इसके अलावा सोने की कीमत ₹1,23,840 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,18,640 रही. विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में स्थिरता से बाजार में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है, लेकिन चांदी में लगातार बढ़ोतरी उपभोक्ताओं की जेब पर असर डाल रही है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
रविवार को राज्यभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर के प्रमुख बाजारों में भाव मामूली अंतर रहा. जयपुर में चांदी ₹1,76,200 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,29,000 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,18,650 रहे. जोधपुर में चांदी ₹1,76,150, 24 कैरेट सोना ₹1,29,000, 22 कैरेट सोनाका रेट ₹1,18,640 रहा. वहीं उदयपुर में चांदी ₹1,76,100, 24 कैरेट सोना ₹1,28,950 और 22 कैरेट सोना का रेट ₹1,18,600 रहा. कोटा में चांदी ₹1,76,000, 24 कैरेट सोना ₹1,29,000 और 22 कैरेट सोना का रेट ₹1,18,630 रहा और अजमेर में चांदी लगभग ₹1,76,150, 24 कैरेट सोना ₹1,29,000 और 22 कैरेट सोना का रेट ₹1,18,640 रहा.
सोना-चांदी के रेट में आ सकता है बदलाव
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी के बाजार में हलचल बनी रह सकती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर इंडेक्स, कच्चे तेल की कीमत और ग्लोबल गोल्ड रेट के आधार पर कीमतों में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल चांदी के बढ़े हुए भाव और सोने की स्थिरता ने राजस्थान के सर्राफा कारोबारियों और उपभोक्ताओं दोनों को सतर्क कर दिया है.



