Kota Weather News: कोटा में पूरी रात हुई बारिश, आज के लिए ये है मौसम विभाग का अलर्ट
रिपोर्ट: शक्तिसिंह
कोटा. हाड़ौती क्षेत्र में रविवार देर रात से बारिश का दौर जारी है. कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. बारिश के चलते आमजन का जीवन भी प्रभावित हो गया है. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी बारिश के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पाए. बारिश से सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है. गलन और सर्द हवाएं भी शुरू हो गई हैं.
5 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
आपके शहर से (कोटा)
वहीं बरसात के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. न्यूतम तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया. शीत लहर के चलते फुटपाथ पर रहने वाले लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. बारिश और सर्दी के चलते लोग घरों में ही दुबके हुए हैं.
सरसों की फसल खराब होने की आशंका
वहीं कई किसानों की सरसों की फसल भी बारिश से खराब हो गई. क्षेत्र में इन दिनों सरसों की कटाई चल रही है. जिन किसानों की कटी हुई फसलें खेतों में रखी थी वे बारिश से खराब हो गई. विभाग के अनुसार सोमवार दिनभर बारिश का दौर चलेगा.
इधर, बारिश के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हो गई. सड़कोंं पर पानी भरने से कई स्थानों पर लंबा जाम लग गया. इधर, निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया, जिससे लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 11:50 IST