Rajasthan
कोटा का ‘स्नेक हीरो’! जानलेवा सांपों को मिनटों में बचा लेते हैं गोविन्द, लोग बोलते हैं असली हीरो

कोटा का ‘स्नेक हीरो’! जानलेवा सांपों को मिनटों में बचा लेते हैं गोविन्द
Kota Snake Hero: कोटा के गोविन्द को लोग ‘स्नेक हीरो’ के नाम से जानते हैं, क्योंकि वे अब तक सैकड़ों खतरनाक सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं. बिना डरे कोबरा, करैत और वाइपर जैसे जहरीले सांपों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ना उनका दैनिक कार्य बन चुका है. गोविन्द न केवल जानवरों की बल्कि लोगों की भी जान बचाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी कॉलोनियों तक, जहां भी सांप दिखे वहां गोविन्द तुरंत पहुंच जाते हैं. उनकी हिम्मत, समझदारी और त्वरित प्रतिक्रिया ने कई बार बड़ी दुर्घटनाओं को टाल दिया है, जिससे वे कोटा के सबसे भरोसेमंद रेस्क्यूअर बन गए हैं.
homevideos
कोटा का ‘स्नेक हीरो’! जानलेवा सांपों को मिनटों में बचा लेते हैं गोविन्द




