Rajasthan

कोटा के उद्धव गुप्ता को 1 करोड़ का पैकेज

Last Updated:January 10, 2026, 09:24 IST

Uddhav Gupta IIT Guwahati Databricks Placement; कोटा के रहने वाले उद्धव गुप्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. IIT गुवाहाटी के छात्र उद्धव को अंतरराष्ट्रीय टेक कंपनी डेटाब्रिक्स ने 1 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक पैकेज पर नौकरी का प्रस्ताव दिया है. उद्धव वर्तमान में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे हैं. उन्होंने साल 2022 में JEE एडवांस्ड में 514वीं रैंक प्राप्त की थी. वे डेटाब्रिक्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे आधुनिक क्षेत्रों में कार्य करेंगे.Kota।

शिक्षा नगरी कोटा एक बार फिर अपनी प्रतिभा के कारण देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बार सुर्खियों का केंद्र कोटा निवासी उद्धव गुप्ता हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है. मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी डेटाब्रिक्स (Databricks) ने उद्धव को 1 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक पैकेज पर हायर किया है. यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल उद्धव के लिए, बल्कि कोटा के उन लाखों छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है जो यहाँ रहकर अपने सुनहरे भविष्य का सपना बुनते हैं. उद्धव गुप्ता के इस सफर की शुरुआत कोटा की गलियों से ही हुई. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ यहीं से IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल की. वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा के साथ ही उन्होंने JEE मेन में 371वीं और JEE एडवांस्ड में 514वीं रैंक प्राप्त कर अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें IIT गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश मिला, जहाँ वे वर्तमान में अध्ययनरत हैं और अपनी सफलता से शहर का नाम रोशन कर रहे हैं.

IIT गुवाहाटी में बीटेक की पढ़ाई के दौरान उद्धव गुप्ता का चयन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनी डेटाब्रिक्स (Databricks) में हुआ है. यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा और डेटा साइंस जैसे आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखती है. इस नियुक्ति के साथ उद्धव को भविष्य की सबसे उन्नत तकनीकों, विशेष रूप से AI और डेटा साइंस से जुड़े वैश्विक प्रोजेक्ट्स पर काम करने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा. उद्धव ने अपनी भविष्य की योजना साझा करते हुए बताया कि उनका बीटेक कोर्स जुलाई 2026 में पूरा होगा. इसके तुरंत बाद वे बैंगलुरु पहुँचकर कंपनी में अपना कार्यभार संभालेंगे. कोटा की मिट्टी से निकलकर वैश्विक स्तर की टेक कंपनी तक पहुँचने का उनका यह सफर तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक नई मिसाल पेश करता है.

उद्धव गुप्ता की शैक्षणिक यात्रा में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) एक अत्यंत महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई. वर्ष 2021 और 2022 में लगातार दो बार उनका चयन इस प्रतिष्ठित योजना के लिए हुआ था. इस बड़ी उपलब्धि के कारण उनके पास देश के सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान IISc बैंगलोर में प्रवेश लेने का शानदार अवसर भी उपलब्ध था. हालांकि, उद्धव ने अपनी रुचि और भविष्य के लक्ष्य को स्पष्ट रखते हुए रिसर्च के बजाय IIT से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने को प्राथमिकता दी. अपने इसी विजन को साकार करने के लिए उन्होंने अपना पूरा ध्यान JEE मेन और एडवांस्ड परीक्षाओं पर केंद्रित किया. कंप्यूटर साइंस के प्रति उनका यही समर्पण आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज तक ले गया है.

Add as Preferred Source on Google

उद्धव अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हैं. विशेष रूप से अपनी मां श्रद्धा गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वे कहते हैं कि मां ने न केवल उन्हें हर कदम पर प्रेरित किया, बल्कि घर के वातावरण को भी हमेशा पढ़ाई के अनुकूल बनाए रखा. उनके पिता मनोज प्रकाश गुप्ता कोटा के डडवाड़ा क्षेत्र के निवासी हैं और वर्तमान में कोटा DRM ऑफिस के VIP सेल में रिजर्वेशन सुपरवाइजर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. परिवार में शिक्षा के प्रति यह उत्साह उद्धव तक ही सीमित नहीं है. उनकी छोटी बहन उदिता गुप्ता भी अब अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई हैं. उद्धव की यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि अब उनकी बहन और कोटा के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार कर रही है.

Kota

उद्धव गुप्ता की यह सफलता इस बात का जीवंत प्रमाण है कि यदि सही मार्गदर्शन, अटूट मेहनत और एक स्पष्ट लक्ष्य हो, तो कोटा जैसे शहर से निकलकर भी वैश्विक मंच पर अपनी अमिट पहचान बनाई जा सकती है. उनकी यह गौरवशाली कहानी उन लाखों छात्रों के लिए एक नई उम्मीद और प्रेरणा की किरण है, जो आज कोटा की गलियों और हॉस्टलों में रहकर अपने सुनहरे सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं. यह उपलब्धि साबित करती है कि छोटे शहर के सपने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भर सकते हैं.

उद्धव बताते हैं कि उन्होंने कक्षा 9 से ही अपना लक्ष्य स्पष्ट कर लिया था और तय कर लिया था कि उन्हें IIT में ही जाना है. उनका कहना है कि वे शुरू से ही JEE एडवांस्ड में 500 के आसपास रैंक लाने का संकल्प लेकर चल रहे थे. कोटा जैसे अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में, जहाँ लाखों छात्र दिन-रात कड़ा संघर्ष करते हैं, उद्धव ने अपने कड़े अनुशासन, बेहतरीन टाइम मैनेजमेंट और एकाग्रता के दम पर खुद को सबसे अलग साबित किया. उनकी यह उपलब्धि स्पष्ट करती है कि यदि नींव मजबूत हो और लक्ष्य के प्रति समर्पण अटूट हो, तो सफलता निश्चित रूप से कदम चूमती है.

First Published :

January 10, 2026, 09:24 IST

homerajasthan

कोटा के छात्र उद्धव गुप्ता को डेटाब्रिक्स ने दिया 1 करोड़+ पैकेज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj