तमिलनाडु: रेलवे स्टेशन के हिंदी नाम पर कालिख पोती, RPF ने कहा- छोड़ेंगे नहीं!

Agency:पीटीआई
Last Updated:February 23, 2025, 16:02 IST
Pollachi Railway Station: तमिलनाडु में एंटी-हिंदी सेंटीमेट इस कदर हावी है कि कुछ लोगों को हिंदी में रेलवे स्टेशन का नाम फूटी आंख नहीं सुहाया. प्रो-तमिल एक्टिविस्ट्स के एक समूह ने ‘पोल्लाच्चि जंक्शन’ पर लगे साइन…और पढ़ें
रेलवे ने कुछ ही देर में सही कर दिया साइन बोर्ड.
हाइलाइट्स
पोल्लाची स्टेशन पर हिंदी साइनबोर्ड पर कालिख पोती गई.आरपीएफ ने आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज किया.तमिलनाडु में कथित रूप से हिंदी थोपने का विवाद जारी.
चेन्नई: तमिलनाडु में हिंदी विरोध की आंच अब रेलवे स्टेशनों तक पहुंच गई है. पोल्लाची रेलवे स्टेशन पर रविवार को हिंदी विरोधी प्रदर्शन हुआ. प्रो-तमिल प्रोटेस्टर्स ने रेलवे स्टेशन के साइनबोर्ड पर लिखे हिंदी शब्दों को काले रंग से पोत दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरपीएफ का एक अधिकारी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश करता दिखा. घटना के बाद, दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ डिवीजन के अधिकारियों ने सफाई दी कि नाम को तुरंत रीस्टोर कर दिया गया. रेलवे ने कहा, “आरपीएफ पोल्लाची ने आरोपियों की पहचान कर ली है और रेलवे एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.”
இந்தியா முழுவதிலும் வரும் யாத்திரிகர்கள் ,சுற்றுலா செல்லும் பயணிகள் வட இந்தியாவில் இருந்து ரயில் நிலையத்தை அடையாளம் காண ரயில் நிலைய பெயர் பலகை அழிப்பு!
இதுபோன்ற சமூக விரோதிகளை ரயில்வே போலீஸ் நிர்வாகம் ஏன் கைது செய்யவில்லை? @RailMinIndia @RPF_INDIApic.twitter.com/PFt36TvERf
— சத்யமே ஜெயம் 🇮🇳 (@Namo3Namo) February 23, 2025