Kotputli Borewell Rescue: NDRF वाले अंकल और कितनी देर? 185 घंटे से बोरवेल में चेतना, सारे प्लान हुए फेल

कोटपूतलीः राजस्थान के कोटपुतली जिले पर पिछले 8 दिनों से देश के लोगों की नजर है. क्योंकि यहां एक 700 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल की बच्ची फंसी हुई है, जिसको निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. चेतना के रेस्क्यू को लेकर प्रशासन असमंजस में है. बच्ची को सुरंग में फंसे हुए करीब 185 घंटे हो गए हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम के हाथ खाली हैं. 8 दिन बाद भी रेस्क्यू टीम चेतना को गड्ढे से बाहर नहीं निकाल पाई है. मीडिया से प्रशासन सच्चाई छिपाई जा रही है. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के सामांतर एक दूसरा गड्ढा किया और फिर उसमें बोरवेल के अंदर जाने के लिए टनल बनाई. लेकिन टीम को चेतना नहीं मिली. सोमवार की शाम को प्रशासन ने चेतना के करीब पहुंचने का संकेत दिया था. लेकिन अब भी निराशा के अलावा कुछ भी नहीं है. वहीं स्थानीय लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 07:24 IST