Rajasthan

राजस्थान पर्यटन को लगेंगे पंख, इन 7 बिन्दुओं पर होगा बड़ा काम, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल

जयपुर. राजस्थान में पर्यटन (Rajasthan tourism) को प्रोत्साहन देने तथा कला, संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने बड़ी पहल की है. राजस्थान में पर्यटन उद्योग और कला को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश में कई योजनाओं पर काम होगा. इससे बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक (Tourists) राजस्थान आएंगे. इसके लिए स्पीकर बिरला ने मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) की बैठक ली. बैठक में तय किया गया कि राजस्थान का इतिहास भी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है. इसके बारे में भी अधिक से अधिक लोग जानें इसके लिए जयपुर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनाने की आवश्यकता है.

दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष के चैम्बर में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में स्पीकर बिरला ने कहा कि राजस्थान का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां कि परम्परा, संस्कृति और कला का अपना एक आकर्षण है. इसको व्यापक पहचान दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने की आवश्यकता है. स्पीकर बिरला ने कहा कि हाल ही में बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने पटना में बने म्यूजियम को देखा था. उसमें कलिंग, मगध और अशोक कालीन संपदाओं को बेहद सहेज कर रखा गया है. ये सब चीजें उस समय के गौरव को दर्शाती हैं.

आदिवासियों की परंपराओं को उभारा जायेगा
इसी तरह उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि क्षेत्रों में हमें समृद्ध आदिवासी संस्कृति देखने को मिलती है. आदिवासियों की परंपराओं, उनकी वेशभूषा और उनके जीवन से जुड़ी चीजों के बारे में भी पर्यटकों की खासी रूचि रहती है. इनको भी दुनिया में पहचान दिलाने के लिए उदयपुर में ट्राइबल म्यूजियम बनाया जाने की आवश्यकता है.

उदयपुर में ट्राइबल म्यूजियम का निर्माण होगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम और उदयपुर में ट्राइबल म्यूजियम का निर्माण होगा. राजस्थान विधान सभा के पुराने भवन में प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी. राज्य सरकार इसके प्रस्ताव राज्य सरकार तैयार कर केंद्र सरकार को भेजे. इन्हें जल्द से जल्द स्वीकृति दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे.

जैसलमेर में बनेगा स्पेशल ट्यूरिज्म जोन
बैठक में जैसलमेर में डेजर्ट ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन देने तथा स्पेशल ट्यूरिज्म जोन स्थापित करने, बेणेश्वर धाम में पेनोरामा विकसित करने और मानगढ़ स्थित गोविंद गुरू धाम को भी पर्यटन के नक्शे पर लाने तथा मॉन्यूमेंट मित्र योजना के तहत प्रदेश के स्मारकों के संरक्षण को लेकर चर्चा हुई. स्पीकर बिरला ने कहा कि राजस्थान के किले और शेखावटी की हवेलियों की और बेहतर तरीके से मार्केटिंग करने की जरुरत है.

बूंदी बनेगा बावड़ियों का शहर
बैठक में हाड़ौती में भी पर्यटन को विकसित करने पर चर्चा हुई. इसके तहत राज्य सरकार जल्द केंद्र सरकार को बूंदी को बावड़ियों के शहर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भेजेगी. इसके अलावा झालावाड़ में कौल्वी की गुफाओं को बुद्धिस्ट सर्किट से जोड़ने और बारां के रामगढ़ क्रेटर को भी अन्तरराष्ट्रीय पटल पर लाने की योजना पर काम किया जाएगा.

सितंबर से चलेगी पैलेस ऑन व्हील
राजस्थान से आए अधिकारियों ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय के साथ कुछ विषयों पर बात करने की आवश्यकता है. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आश्वस्त किया कि वे इस बारे में रेल मंत्री से बात करेंगे ताकि इस ट्रेन का संचालन सितंबर से प्रारंभ हो सके. इसके अलावा मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट के बीच हेरीटेज रेल नेटवर्क विकसित करने में भी केंद्र सहयोग करेगा.

मेलों को दिलाएंगे नई पहचान
पुष्कर फेस्टीवल, बूंदी फेस्टीवल तथा कोटा के दशहरा मेले को नई पहचान दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे. बैठक में स्पीकर बिरला ने कहा कि राजस्थान के मेलों के प्रति भी पर्यटकों में आकर्षण है. इन मेलों की सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रॉडिंग और मार्केटिंग के लिए विशेषज्ञ एजेसियों का सहयोग लिए जाने की जरूरत है.

तीनों टाइगर रिजर्व आपस में जुड़ेंगे
सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व और कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को भी आपस में जोड़ा जाएगा. इन तीनों टाइगर रिजर्व को समृद्ध बनाने तथा यहां पर्यटकों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं तैयार करने के लिए भी काम होगा.

केन्द्र सरकार प्राथमिकता से स्वीकार करेगी राज्य सरकार के प्रस्ताव
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान में पर्यटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए राज्य सरकार से जो भी प्रस्ताव आएंगे उन्हें केंद्र सरकार प्राथमिकता से स्वीकृत करने का प्रयास करेगी. बैठक में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और केंद्र व राज्य पर्यटन मंत्रालय के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे.

आपके शहर से (जयपुर)

  • नाबालिग लड़की की 45 साल के व्यक्ति से कर दी शादी, पति पसंद नहीं आया, जेठ के बेटे को दे बैठी दिल

    नाबालिग लड़की की 45 साल के व्यक्ति से कर दी शादी, पति पसंद नहीं आया, जेठ के बेटे को दे बैठी दिल

  • वसुंधरा राजे ने छोड़ा सियासी तीर, कहा-कदम मिलाकर चलना होगा, धड़ों में बंटी बीजेपी में मची हलचल

    वसुंधरा राजे ने छोड़ा सियासी तीर, कहा-कदम मिलाकर चलना होगा, धड़ों में बंटी बीजेपी में मची हलचल

  • Rajasthan ने स्मार्ट सिटी रैंकिंग में मारी बाजी, देश में पाया पहला स्थान, देखें पूरी डिटेल

    Rajasthan ने स्मार्ट सिटी रैंकिंग में मारी बाजी, देश में पाया पहला स्थान, देखें पूरी डिटेल

  • बोरे में मिली खूबसूरत ट्यूशन टीचर की लाश, स्टूडेंट के पिता से बन गये थे अवैध संबंध और फिर...

    बोरे में मिली खूबसूरत ट्यूशन टीचर की लाश, स्टूडेंट के पिता से बन गये थे अवैध संबंध और फिर…

  • CM अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा का अजीबोगरीब कबूलनामा, कहा- हम हैं गांधी-नेहरू खानदान के ग़ुलाम

    CM अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा का अजीबोगरीब कबूलनामा, कहा- हम हैं गांधी-नेहरू खानदान के ग़ुलाम

  • भूत उतारने के नाम पर महिलाओं की इज्जत लूटता था अय्याश तांत्रिक, 400 परिवारों को किया बर्बाद

    भूत उतारने के नाम पर महिलाओं की इज्जत लूटता था अय्याश तांत्रिक, 400 परिवारों को किया बर्बाद

  • The Kashmir Files पर गहलोत सरकार का यू-टर्न, कोटा में धारा-144 को लेकर संशोधित आदेश जारी

    The Kashmir Files पर गहलोत सरकार का यू-टर्न, कोटा में धारा-144 को लेकर संशोधित आदेश जारी

  • पुलिस इंस्पेक्टर की प्रेमिका गिरफ्तार, दिलचस्प है Love Story, रह चुकी है लिव-इन में लेकिन...

    पुलिस इंस्पेक्टर की प्रेमिका गिरफ्तार, दिलचस्प है Love Story, रह चुकी है लिव-इन में लेकिन…

  • विधानसभा में दलित महिला से गैंगरेप पर घिरी गहलोत सरकार, एसपी का दावा- नहीं हुआ Gang rape, केवल मारपीट हुई

    विधानसभा में दलित महिला से गैंगरेप पर घिरी गहलोत सरकार, एसपी का दावा- नहीं हुआ Gang rape, केवल मारपीट हुई

  • कोटा में धारा 144 पर भड़के The Kashmir Files के डायरेक्टर, CM गहलोत को टैग कर कही ये बात

    कोटा में धारा 144 पर भड़के The Kashmir Files के डायरेक्टर, CM गहलोत को टैग कर कही ये बात

Tags: Delhi news, Lok sabha Speaker Om Birla, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj