Kotri Bhatti Case : कोटड़ी भट्टी केस को हुआ एक साल, वहीं पहुंचा परिवार, बेटी को दी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा. 2 अगस्त 2023 की वो काली रात जब एक मासूम बालिका से गैंगरेप करके उसे भट्टी में जला दिया गया था. आज मामले को पूरा एक वर्ष हो गया है. इसमें कोर्ट ने 2 आरोपियों को फांसी की सजा भी सुना दी परिवार इससे संतुष्ट तो है और पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद भी दे रहा है पर आज भी परिवार के मन में बेटी को खोने का एक दर्द भरा हुआ है. इसको लेकर परिवार उसी भट्टी पर पहुंचा और बेटी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी.
कोटड़ी थाना क्षेत्र में 2 अगस्त 2023 की रात में खेत पर एक बालिका को पास में कोयला भट्टी पर काम कर रहे दो भाईयों ने पकड़ लिया. इसके बाद उन्होने उसके साथ गैंगरेप किया जिसके कारण वह बेहोश हो गई. उसको मरा हुआ समझकर उन्होने उसे कोयला भट्टी में डाल दिया मगर जब वह नहीं जली तो उसके टुकड़े-टुकडे करके भट्टी में जलाया. वहीं ग्रामीण द्वारा तलाश करते वहां पहुंचने से पहले ही इन्होंने बाकी बचे अवशेषों को पास ही स्थित तालाब में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से 2 आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई.
मां ने कहा- जिन आरोपियों को रिहा कर दिया, उनको सजा कब मिलेगीमृत बेटी की मॉं ने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज के ही दिन मेरी बेटी के साथ घिनौना काम किया था. कानून ने जो सजा दी है उससे हम काफी खुशी है. मगर जिन आरोपियों को रिहा किया गया है उनको भी सरकार सजा दिलवाने का प्रयास करें. इसके साथ ही सरकार से हमारी मांग है कि परिवार से किसी को सरकारी नौकरी दी जाए. राजस्थान सरकार के स्पेशल पीपी महावीर सिंह किशनावत ने कहा कि इसमें मुख्य आरोपी कालू और कान्हा थे. इसको लेकर 20 मई 2024 को कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा से दण्डित किया है. आज उसकी प्रथम बरसी है इसके चलते हमने यहां पर आकर पुष्प अर्पित किए है और भगवान से प्रार्थना करते है कि उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
भट्टी कांड में दोषियों को फांसी की सजा मिली हैवहीं पुलिस उपाधीक्षक सदर श्याम सिंह विश्नोई ने कहा कि भट्टी कांड के मामले में पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके 1 माह में ही कोर्ट में चालान पेश कर दिया था. इसके साथ पीडिता को जल्द न्याय मिले इसके लिए भी सरकार से स्पेशल पीपी की मांग रखी गई थी. कोर्ट ने दोनों आरोपियो को फांसी की सजा सुनाई. इस फैसले से अन्य अपराधियो में भय व्याप्त होगा. कोयला भट्टी कांड के दोषियों को तो कानून ने सजा दे दी मगर आज भी परिवार को दर्द कम नहीं हुआ है. परिवार रिहा किए गए आरोपियों को भी सजा देने की मांग कर रहा है.
Tags: Bhilwara news, Minor Girl Rape Case, Rajasthan news, Rajasthan News Update, Rajasthan police, Rape Case
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 23:58 IST