Kotri SHO Kheenvraj Gurjar reinstated, to get Home Minister medal | कोटडी थाना अधिकारी गुर्जर बहाल, कोयला भट्टी कांड में गिरी थी निलंबन की गाज

जयपुरPublished: Aug 12, 2023 08:52:41 pm
श्रीचारभुजाजी(कोटडी)@पत्रिका। कोटडी थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के निलंबन को निरस्त करते हुए विभाग ने उनको बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयला भट्टी में जलाने के हुए नृशंग हत्या कांड के बाद पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए हजारों लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था।
Kotri SHO
श्रीचारभुजाजी(कोटडी)@पत्रिका। कोटडी थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के निलंबन को निरस्त करते हुए विभाग ने उनको बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयला भट्टी में जलाने के हुए नृशंग हत्या कांड के बाद पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए हजारों लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था।