World

Krachi Blast: पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा धमाका, 11 की मौत 13 घायल | Pakistan: At least 11 killed, 13 injured in blast in Karachi

Krachi Blast: कराची पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, ‘कराची के शेरशाह गांव (Sher Shah Village) में परचा चौक के पास शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए।’

नई दिल्ली

Published: December 18, 2021 05:31:11 pm

पाकिस्तान के कराची शहर (Karachi) में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13 घायल हो गए हैं। ये धमाका कराची के शेरशाह गांव (Sher Shah Village) में परचा चौक इलाके में एक सीवेज सिस्टम में हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया की रेपोर्ट्स के अनुसार, एसएचओ जफर अली शाह (SHO Zafar Ali Shah) ने कहा कि ‘विस्फोट एक निजी बैंक के नीचे स्थित एक नाले में हुआ है। पहले ही परिसर को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था ताकि नाले को साफ किया जा सके।’

krachi_blast.png

Blast in Krachi (City of Pakistan)

जफर अली शाह ने बयान में आगे कहा कि ‘बैंक की इमारत में विस्फोट के कारण पास में स्थित एक पेट्रोल पंप भी क्षतिग्रस्त हो गया।’
जफर अली शाह ने कहा कि इमारत के नीचे नाले में गैस लीक हो रहा था, हमें संदेह है कि ये विस्फोट उसी कारण हुआ है।

इस बीच, कराची के प्रशासक मुर्तजा वहाब (Murtaza Wahab) ने कहा कि ‘हम विस्फोट के कारणों का पता लगा रहे हैं और घायल हुए लोगों को आवश्यक इलाज मिल सके इसकी व्यवस्था की जा रही है।’

इस गैस विस्फोट (Gas Blast) पर कराची पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ”कराची के शेरशाह गांव में परचा चौक के पास शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। जहां विस्फोट हुआ है वहाँ जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया लिया गया है। उनकी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस विस्फोट के कारणों का पता चल सकेगा।’

सिंध रेंजर्स ने एक बयान में कहा कि सभी अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुँच गए हैं और इलाके को घेर लिया गया है।

कराची में हुए इस ब्लास्ट के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इलाके को खाली करा लिया गया है। आप पाकिस्तानी मीडिया द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को देख सकते हैं जहां मलबा पड़ा हुआ है और राहत कार्य जारी है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj