पुतिन के घर से कुछ ही दूरी पर मिली एक बॉडी, देखते ही क्रेमिलन के उड़े होश, क्या यूक्रेन ने तोड़ दी रूस की कमर?
मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जहां रहते हैं, वहां से कुछ ही किलोमीटर दूर एक ऐसे शख्स की लाश मिली है, जिससे क्रेमलिन सकते में हैं. बताया जा रहा है कि मार्स डिज़ाइन ब्यूरो के डिप्टी जनरल-डिज़ाइनर और सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट के चीफ मिखाइल शात्स्की की हत्या कर दी गई है. यह कंपनी रूस की मिसाइलें डेवलप करती है, जो यूक्रेन के साथ युद्ध में इस्तेमाल होती हैं. यह जानकारी कीव इंडिपेंडेंट ने दी है. शात्स्की को एक अज्ञात हमलावर ने कूज़मिन्स्की फॉरेस्ट पार्क, कोटेल्निकी में गोली मार दी, जो क्रेमलिन से आठ मील दक्षिण-पूर्व में मॉस्को क्षेत्र में स्थित है. यह जानकारी Astra टेलीग्राम चैनल और अन्य रूसी और यूक्रेनी स्रोतों ने दी है.
शात्स्की उस कंपनी में काम करते थे, जो रूसी स्पेस और मिलिट्री इंडस्ट्री के लिए ऑनबोर्ड गाइडेंस सिस्टम बनाती और प्रोड्यूस करती है. यह कंपनी दिसंबर 2017 से स्टेट कॉर्पोरेशन रोसाटॉम के डिपार्टमेंट का हिस्सा है. शात्स्की एक एसोसिएट प्रोफेसर भी थे और रूसी Kh-59 क्रूज मिसाइल को Kh-69 लेवल तक अपग्रेड करने पर एक्टिव रूप से काम कर रहे थे, जिसका इस्तेमाल रूसी सैनिक यूक्रेन पर हमले के लिए करते हैं.
कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, शात्स्की को रूसी ड्रोन, एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट में एआई तकनीक को शामिल करने का मुख्य समर्थक माना जाता था. शात्स्की की मौत की खबर पहले यूक्रेनी-रूसी एंटी-क्रेमलिन जर्नलिस्ट अलेक्जेंडर नेवज़ोरोव ने दी थी, जिन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा था कि एचयूआर (यूक्रेनी गर्वनमेंट का मिलिट्री इंटेलिजेंस) ने “एक विशेष रूप से खतरनाक अपराधी को खत्म कर दिया.”
नेवज़ोरोव ने शात्स्की जैसे दिखने वाले व्यक्ति की बर्फ में मृत पड़े हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मॉस्को ओब्लास्ट के कोतेलनिकी के पास कुज़मिन्स्की फॉरेस्ट पार्क में मारा गया था. हालांकि, कीव इंडिपेंडेंट इन सभी दावों की पुष्टि नहीं कर रहा है. एक सूत्र ने कहा, “जो भी व्यक्ति रूसी मिलिट्री-इंडस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स के डेवलपमेंट और यूक्रेन में रूसी आक्रमण के समर्थन में किसी भी तरह से शामिल है, वह डिफेंस फोर्सेस के टारगेट पर है.”
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 17:22 IST