Rajasthan
Krishan Janmasthmi Govinda Gopal’s | नौनिहालों ने धरा राधा-कृष्ण का रूप, गोविंदा बने गोपालों ने फोड़ी मटकी
वंचित बच्चों के साथ मनाई जन्माष्टमी
जयपुर. ‘एक चेहरा ऐसा जिसमें मुस्काई बांसुरी की धुन, वो तो कान्हा है राग उसकी सुन इस बार राधाओं ने बांसुरी बजाई। ऐसा नजारा था, उन बच्चों का जो तन्हा रहते हैं और भुला दिए जाते हैं। गरीबी की भीड़ में हर रोज संख्या बढ़ रही है। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से ऐसे वंचित बच्चों को शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर माखन व बांसुरी वितरित की गई। बच्चों ने हंसी-खुशी जन्माष्टमी मनाई। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से तीन दिन तक कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत शनिवार को रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं तीसरे दिन रविवार को नन्हे कृष्ण-राधा भक्ति नृत्यों पर झूमेंगे।
