Rajasthan

Krishna Janmashtami 2024: On the birthday of Bal Gopal, Thakur ji will be given a 31-gun salute at Govinddevji temple, this is the time of tableaux on Nandotsav

जयपुर. आज जयपुर सहित पूरे राजस्थान के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. प्रसिद्ध गोविंददेवजी मंदिर में पूरे मंदिर को बांदरवाल से सजाया गया है. इसके अलावा मुख्य द्वार और निकास कुंआ द्वार पर आज पूरा दिन शहनाई बजाई जाएगी. वहीं आज मंगला झांकी से पहले बाल गोपाल का पंचामृत अभिषेक किया गया है.

आज ठाकुर श्रीजी के जन्मोत्सव पर उन्हें नवीन रेशमी कपड़े में बने पीत वस्त्र (पीले) राजस्थानी गोटा पत्ती किए हुए धारण कराकर विशेष अलंकारों से ठाकुरजी का श्रृंगार किया जाएगा. रात को जन्म के समय गोविंददेवजी को 31 तोपों की सलामी दी जाएगी. इससे पहले दिनभर मंदिर में अनेकों आयोजन होंगे.

गोविंददेवजी मंदिर में आज आरती का समयधूप : 7.30 से 9.30शृंगार : 9.45 से 11.30राजभोग : 11.45 से 1.30ग्वाल : 4 से शाम 6.30संध्या : 6.45 से रात 8.30शयन : 9.15 से 10.30अगले दिन की मंगल आरती : 11 से 11.15तिथि पूजा व अभिषेक : 12 बजे से 12.30 तक

नंदोत्सव पर झांकियों का समयगोविंददेव जी मंदिर प्रबंधक के अनुसार नंदोत्सव पर झांकियों का विशेष महत्व रहेगा. फली झांकी सुबह 7.30 से 8.45 तक होंगी, इसके बाद 9.15 से 10 मुख्य नंदोत्सव झांकी होगी. इसके अलावा फिर 10.45 से 11.30, शाम 6 से 6.30 इसके बाद 7 से 8.15 तक और अंत में रात्रि : 9 से 9.30 तक नंदोत्सव पर झांकियां निकाली जाएगी.

ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गईइसके साथ ही गोविंददेवजी मंदिर प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, डायबिटीज पेशेंटस, ब्लड प्रेशर और अस्थमा पेशेंट्स से अपील की है कि वे मंदिर नहीं आए. उन्हें भारी भीड़ के कारण परेशानी हो सकती है. उनके लिए मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. वह घर बैठकर भी ठाकुर जी के दर्शन कर सकते हैं.

मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का किया अनुरोधश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर कमेटी ने शालीन वस्त्र पहनकर आने का अनुरोध किया गया है. जयपुर के आराध्यदेव गोविंद देवजी मंदिर, राधा गोपीनाथ जी सहित ठाकुरजी के सभी मंदिरों में आने श्रद्धालुओं से मंदिर प्रशासन ने छोटे वस्त्र, हांफ मुडा, मिनी कड़ी फटी जिन्स, आधी पेंट, स्कर्ट, नाईट सूट आदि पहनकर मंदिर नहीं आने का अनुरोध किया है. उन्होंने सभी महिलाएं एवं पुरुष से मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का अनुरोध किया है.

इसके अलावा मंदिर प्रशासन का कहना है कि दर्शन करने से किसी को रोका नहीं जाएगा परन्तु फिर भी सबसे आग्रह हैं कि शालीन वस्त्र पहनकर भगवान के दर्शन के लिए आए.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Religion 18, Sri Krishna Janmashtami

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 08:20 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj