krishna pingala sankashti chaturthi Katha Ganesh return young man life | krishna pingala sankashti chaturthi Katha: बहन के लिए गणपति ने लौटाए भाई के प्राण, सुननी चाहिए यह करामाती कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा
भोपालPublished: Jun 05, 2023 05:25:27 pm
संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत पूजा के दौरान कथा जरूर सुनना चाहिए, अब जब सात जून को कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी है तो यहां पढ़िए कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा (krishna pingala sankashti chaturthi Katha), जिसमें बहन की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान ने उसके भाई के प्राण तक लौटा दिए…
कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा
एक कथा के अनुसार एक गांव में भाई-बहन रहते थे। इसमें बहन का नियम था कि वह अपने भाई का चेहरा देखकर ही खाना खाती थी। रोजाना सुबह वह उठती और जल्दी-जल्दी सारा काम करके अपने भाई का मुंह देखने के लिए उसके घर जाती। एक दिन रास्ते में उसने एक पीपल के पेड़ के नीचे गणेशजी की मूर्ति रखी देखी। लड़की ने भगवान के सामने हाथ जोड़कर कहा कि मेरे जैसा अच्छा सुहाग और मेरे जैसा अच्छा पीहर सबको दीजिए। यह कहकर वह आगे बढ़ गई।