Entertainment

पहली बार साउथ के सुपरस्टार संग नजर आएंगी कृति सेनन, फ्रेश जोड़ी का ‘इश्क’ मचाएगा धमाल, आनंद एल राय का मिला साथ

नई दिल्ली: खबर है कि कृति सेनन और साउथ सुपरस्टार धनुष पहली बार आनंद एल राय की अगली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के लिए साथ आ रहे हैं. दोनों एक्टर पहले भी निर्देशक के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म के संगीत का जिम्मा एआर रहमान को मिला है, जिसके गीत इरशाद कामिल लिखेंगे.

पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि कृति सेनन ने कुछ महीने पहले आनंद एल राय से कहानी सुनी थी और उन्होंने इस एक्शन लव स्टोरी की दुनिया में आने में दिलचस्पी दिखाई है. कहानी के अलावा एक्ट्रेस को अपना किरदार भी काफी पसंद आया है. उन्होंने मीटिंग में फिल्म के लिए मौखिक रूप से हां कह दी है, हालांकि कागजी कार्रवाई को लगभग 15 दिन हो सकते हैं.

पोर्टल को सूत्र ने आगे बताया, ‘रांझणा में अभय देओल की तरह ‘तेरे इश्क में’ भी एक मजबूत चरित्र की गुंजाइश है. निर्माता इस भूमिका के लिए कई एक्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं और इसे जल्द ही तय कर लिया जाएगा.’ फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है और फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

Dhanush, Sharathkumar, Dhanush Mother Vijayalakshmi, Dhanush Mother Vijayalakshmi Files Complaint Against Actor Sharathkumar, why Dhanush Mother Vijayalakshmi Files Complaint Against Actor Sharathkumar, Madras High Court, धनुष की मां , धनुष की मां विजयलक्ष्मी
धनुष अगली बार ‘कुबेर’ में नजर आएंगे.

काजोल के साथ नजर आएंगी कृति सेननकाम की बात करें तो कृति अगली बार काजोल के साथ ‘दो पत्ती’ में नजर आएंगी. ‘दो पत्ती’ का टीजर भी रिलीज हो चुका है. टीजर की शुरुआत मनाली के हवाई सीन के साथ होती है और काजोल एक बाइक चलाती पुलिसकर्मी के रूप में दिखाई देती हैं. पूरे वीडियो में बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनी जा सकती है. वह जीवन में गलत और सही स्थितियों के बारे में बात कर रही है. कृति सेनन का किरदार भी ग्लैमरस दिखाया गया है. वे ग्रे शेड में नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि यह एक मर्डर मिस्ट्री है, लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. फिल्म यकीनन आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी.

‘कुबेर’ में नजर आएंगे धनुषधनुष अगली बार ‘कुबेर’ में नजर आएंगे. धनुष ने एक ऐसा किरदार निभाया है जो एक बेघर आदमी के रूप में शुरुआत करता है लेकिन अंततः एक शक्तिशाली माफिया सरगना बन जाता है. फिल्म में रश्मिका और धनुष के साथ अक्किनेनी नागार्जुन और जिम सर्भ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी के बैनर तले सुनील नारंग द्वारा निर्मित, कुबेरा में देवी श्री प्रसाद का संगीत है. यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी.

Tags: Kriti Sanon

FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 22:21 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj