Krushna Abhishek Jodhpur Visit | Comedian Krushna Abhishek Rajasthan | Krushna Abhishek Student Interaction | Bollywood Comedian in Jodhpur | Krushna Abhishek Latest News

Last Updated:December 13, 2025, 15:22 IST
Krushna Abhishek Jodhpur Visit: हंसी के बादशाह और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जोधपुर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान वे शहर के छात्रों से संवाद करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे. कृष्णा अभिषेक का यह दौरा युवाओं के लिए प्रेरणादायक माना जा रहा है.
जोधपुर। देश के चर्चित कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। वे एयर इंडिया की मुंबई–जोधपुर फ्लाइट से शहर आए हैं. उनके जोधपुर आगमन को लेकर शिक्षा जगत और मनोरंजन प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कृष्णा अभिषेक यहां लक्की शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी और मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कृष्णा अभिषेक का भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया. लक्की शिक्षण संस्थान के बच्चों ने फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया और तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया. बच्चों में अपने पसंदीदा कलाकार को सामने देखकर खासा जोश नजर आया.कई बच्चों ने उनसे मुलाकात कर तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ भी लिए. कृष्णा अभिषेक ने भी बच्चों से सहज अंदाज में बातचीत की और उन्हें मुस्कुराते हुए शुभकामनाएं दीं, जिससे माहौल पूरी तरह खुशनुमा बन गया.
अनुभव साझा कर छात्रों को देंगे प्रेरणागौरतलब है कि कृष्णा अभिषेक अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों के जरिए देशभर में खास पहचान रखते हैं.लक्की शिक्षण संस्थान के इस कार्यक्रम में वे छात्रों से संवाद करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना, उनकी छिपी प्रतिभा को मंच देना और शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता को बढ़ावा देना है.
छात्रों में दिखा खास उत्साह, कार्यक्रम को लेकर बढ़ी उत्सुकताकृष्णा अभिषेक के जोधपुर आगमन की खबर मिलते ही लक्की शिक्षण संस्थान के छात्रों में कार्यक्रम को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. छात्र इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी में जुटे हुए हैं और अपने पसंदीदा कॉमेडियन को मंच पर देखने के लिए उत्सुक हैं. संस्थान परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और आयोजन को यादगार बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. माना जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक की मौजूदगी से न केवल कार्यक्रम की रौनक बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की नई प्रेरणा भी मिलेगी.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 15:22 IST
homeentertainment
युवाओं के लिए सुनहरा मौका! जोधपुर में कृष्णा अभिषेक से सीखें सफलता के राज



