Kshatriya Yuvak Sangh Bhagwan Singh Rollsahbasar jaipur news | मनुष्य जीवन का उपयोग करें, उपभोग नहीं-रोलसाहबसर
जयपुरPublished: Feb 25, 2023 08:01:26 pm
श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से शनिवार को क्षत्रिय इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि ईश्वर ने आपको मनुष्य के रूप में श्रेष्ठ योनि में जन्म दिया है तो इसका उपयोग करे, उपभोग न करे।
जयपुर। श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से शनिवार को क्षत्रिय इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि ईश्वर ने आपको मनुष्य के रूप में श्रेष्ठ योनि में जन्म दिया है तो इसका उपयोग करे, उपभोग न करे। ये शरीर संसार की सेवा के लिए है। स्वयं को मालिक न माने,ईश्वर का दास समझ कर ही कार्य करे। किसी की सहायता भी करे तो अहंकार न करे।