जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन, प्रसिद्ध चित्रकार थे.

Last Updated:October 13, 2025, 20:38 IST
Jimmy Shergill Father: जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल, प्रसिद्ध चित्रकार, का 90 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. उनकी दादी अमृता शेरगिल भी विश्व प्रसिद्ध पेंटर थीं.
ख़बरें फटाफट
बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता, सत्यजीत सिंह शेरगिल, का निधन हो गया है. वह 90 वर्ष के थे और एक प्रसिद्ध चित्रकार थे. सत्यजीत सिंह शेरगिल की दादी, अमृता शेरगिल भी एक विश्व प्रसिद्ध पेंटर थीं.
जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल की पेंटिंग की प्रदर्शनी अक्सर मुंबई और दिल्ली में लगती रहती थी. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे और अपनी पेंटिंग्स और प्रदर्शनियों के बारे में जानकारी साझा करते थे.
किस वजह से हुआ जिमी शेरगिल के पिता का निधनबताया जा रहा है कि सत्यजीत सिंह शेरगिल को आयु से संबंधित बीमारियां थीं, जिसकी वजह से उनका निधन हुआ. सत्यजीत सिंह का भोग और अंतिम अरदास 14 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर, सांताक्रूज पश्चिम, मुंबई में होगा.
जिमी शेरगिल की फैमिलीसिख परिवार में जन्मे जसजीत सिंह गिल उर्फ जिमी शेरगिल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सरदार नगर के रहने वाले थे. उनकी परदादी अमृता शेरगिल 20वीं सदी की सबसे महान चित्रकारों में से एक मानी जाती थीं.
बेटे-पिता के बीच आई थी दरारजिमी शेरगिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने एक बार कई साल तक उनसे बात नहीं की थी. सिख परिवार से होने के बावजूद जिमी शेरगिल ने अपने बाल कटवा दिए थे, जिससे पिता-पुत्र के रिश्ते में दरार आ गई थी. उनके पिता उनसे करीब डेढ़ साल तक नाराज रहे और बात नहीं की.
खुद एक्टर ने बताया थाएक इंटरव्यू में जिमी शेरगिल ने कहा था, “मैंने करीब 18 साल की उम्र तक पगड़ी पहनी, लेकिन हॉस्टल में इसे धोना और पहनना बहुत मुश्किल हो गया था. मैंने अपने पिताजी से उनके हॉस्टल आने पर यूं ही पूछ लिया और एक दिन अपने बाल कटवाने का फैसला कर लिया. उसके बाद मेरे माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने डेढ़ साल तक मुझसे ठीक से बात नहीं की, सिवाय मेरे एक मामा के, जिन्होंने भी मुझसे पहले अपने बाल काटे थे.”
फिर हो गई थी सुलहहालांकि सत्यजीत सिंह शेरगिल बेटे से नाराज थे, बाद में उन्होंने जिमी की बहुत तारीफ की. वह उनकी फिल्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा करते रहते थे.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 13, 2025, 20:38 IST
homeentertainment
जिमी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता और मशहूर पेंटर का निधन