Kul Hind Khwateen Mushaira##at #ravindra manch# | कुल हिंद ख्वातीन मुशायरे में देशभर की शायरात सुनाएंगी रचनाएं

कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, रवीन्द्र मंच सोसायटी और राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पांच मार्च को कुल हिंद ख्वातीन मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से जानी मानी शायरात अपनी रचनाओं का गुलदस्ता श्रोताओं के सामने पेश करेंगी।
जयपुर
Updated: February 27, 2022 06:15:48 pm
कुल हिंद ख्वातीन मुशायरे में देशभर की शायरात सुनाएंगी रचनाएं
राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से रवीन्द्र मंच पर होगा आयोजन
पांच मार्च को होगा मुशायरा
छह मार्च से चार दिवसीय उर्दू ड्रामा फेस्टिवल की होगी शुरुआत
जयपुर। कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, रवीन्द्र मंच सोसायटी और राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पांच मार्च को कुल हिंद ख्वातीन मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से जानी मानी शायरात अपनी रचनाओं का गुलदस्ता श्रोताओं के सामने पेश करेंगी। इस मुशायरे का आयोजन रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में किया जाएगा। अकादमी के प्रशासक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 5 मार्च को आयोजित होने जा रहे मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप मे कला.संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला उपस्थित होंगे। वहीं पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन और पुरातत्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कुल हिंद ख्वातीन मुशायरे में देशभर की शायरात सुनाएंगी रचनाएं
राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि मुशायरे में प्रभा ठाकुर,अंजुम रहबर ,मलका नसीम, दीप्ति मिश्रा, मुमताज नसीम,सबा बलरापुरी,कमर सुरूर,फोजिया रबाब,रेणु नय्यर,ज्योति आजाद खत्री,नुसरत अतीक,शोभा चंदर,डॉ.जीनत कैफी जैसी नामचीन शायरात शिरकत करेंगी। मुशायरे का संचालन अबरार काशिफ करेंगे।
6 मार्च से उर्दू ड्रामा फेस्टिवल
संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 6 से 9 मार्च तक उर्दू ड्रामा फेस्टिवल का आयोजन रवीन्द्र मंच पर किया जाएगा। चार दिन अलग अलग निर्देशकों के नाटकों की प्रस्तुति होगी। पहले दिन निर्देशक संदीप पहावा के निर्देशन में उर्दू ड्रामा ‘साहिर का ख्याल आया’ का मंचन होगा। 7 मार्च को वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही के निर्देशन में उर्दू ड्रामा ‘इश्क पर जोर नहीं’,8 मार्च को युवा नाट्य निर्देशक अभिषेक मुद्गल के निर्देशन में ‘इस शक्ल में गुजरी गालिब’ और आखिरी दिन 9 मार्च को रामसहाय पारीक के निर्देशन में ‘खुदा खैर करे’ नाटक का मंचन किया जाएगा।
अगली खबर