27 करोड़ के ऋषभ पंत को 0 पर आउट करके कुलदीप ने मनाया जश्न

Last Updated:March 24, 2025, 21:42 IST
वाइजैग के मैदान पर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में लखनऊ के बल्लेबाजों को ऐसे उलझाया कि एक समय पर जो टीम 250 रन बनाने की तरफ कदम आगे बढ़ा रही थी वहीं टीम 209 रन पर सीमित हो गई. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 र…और पढ़ें
कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, ऋषभ पंत को किया शून्य पर आउट
हाइलाइट्स
कुलदीप ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए.कुलदीप ने ऋषभ पंत को शून्य पर आउट किया.लखनऊ की टीम 209 रन पर सीमित हो गई.
नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 18 के पहले तीनों मैच में फिरकी का बोलबाला देखने को मिला है और चौथा मैच भी इससे अछूता नहीं रहा. चेन्नई में नूर अहमद और विग्नेश की चाइनामेन गेंदबाजी की चर्चा अभी थी नहीं थी कि भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड और दिल्ली के सबसे बड़े मैच विनर ने अपनी कलाई के कमाल से वाइजैग के मैदान महफिल लूटने का काम किया.
कुलदीप यादव जब गेंदबाजी करने आए तो मिचेल मार्श और निकोलस पूरन सेट हो कर बल्लेबाजी कर रहे थे और मैदान के हर कोने में छक्के मार रहे थे. कुलदीप ने ना सिर्फ रनों पर पहले ब्रेक लगाया साथ ही वो दबाव भी बनाया जिसकी वजह से बाकी के गेंदबाजों को फायदा मिला.
27 करोड़ के पंत को 0 पर भेजा पवेलियन
जिस टीम का स्कोर 12 ओवर में ही 133 रन हो जाए और सिर्फ दो विकेट गिरे हो तो गेंदबाजों की शामत आना तय ही मानिए पर अगर आपके पास कुलदीप जैसा गेंदबाज है तो वो किसी भी विपरीत परिस्थिति से आपको निकाल कर मैच में वापस ला सकता है और ठीक वहीं कर दिखाया कलाई के कलाकार ने. अक तरफ जहां बाकी के गेंदबाज 10 के उपर के औसत से रन लुटा रहे थे कुलदीप ने सिर्फ 5 के औसत से गेंदबाजी की. ये कुलदीप की किफायती गेंदबाजी का कमाल था कि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पहले तीन डॉट बॉल खेलने पर मजबूर किया फिर उनको बड़ा शॉट खेलने का लालच दिया जिसमें पंत फंस गए और शून्य पर उनको पवेलिएन लौटना पड़ा. कुलदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर दो विकेट लिए.
दिल्ली को मिला 210 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने विस्फोटक शुरुआत की. एक समय 13 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 161 रन था. इसी स्कोर पर ऋषभ पंत आउट हुए. इसके बाद दिल्ली ने कमबैक कर लिया. अंतिम 7 ओवर में लखनऊ के बल्ले 48 रन ही बना पाए. आखिरी दो गेंदों पर डेविड मिलर ने दो छक्के मारे और इसी वजह से टीम 209 रनों तक पहुंचने में सफल रही. कुल मिलाकर ये कुलदीप का ही स्पेल था जिसने लखनऊ के पंख कतर दिए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 21:41 IST
homecricket
27 करोड़ के ऋषभ पंत को 0 पर आउट करके कुलदीप ने मनाया जश्न