श्रीलंका दौरे से पहले बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री के साथ आए नजर

नई दिल्ली. टीम इंडिया की टी20 टीम श्रीलंका (India Tour of Srilanka) पहुंच चुकी है. जहां उन्हें 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को वनडे टीम में जगह दी गई है. श्रीलंका जाने से पहले कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे. वहां पहुंचकर स्पिन गेंदबाज ने धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
कुलदीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. यादव बाबा के चरणों में बैठे हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. इस जगह पर उन्हें काफी कड़ी सिक्योरिटी भी दी गई है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुलदीप बागेश्वर धाम आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं. पिछले साल जुलाई के महीने में भी कुलदीप को बाबा की शरण में देखा गया था. कुलदीप के अलावा और भी कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं. जो दर्शन के लिए बागेश्वर धाम जाते हैं.
Kuldeep Yadav taking Bagheshwar Dham blessings. pic.twitter.com/irn1TQjTHY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2024