National

पीएम मोदी का ऐलान: भारत का पानी भारत में ही बहेगा.

Last Updated:May 06, 2025, 21:02 IST

PM Modi Speech Today: पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना दो टूक कहा, ‘पहले भारत के हक का पानी बाहर बहता था, अब भारत के हक का पानी भारत में बहेगा.’'भारत का पानी भारत में ही बहेगा, भारत के ही काम आएगा' PM मोदी की PAK को दो टूक

एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी.

हाइलाइट्स

भारत का पानी भारत में ही बहेगा, पीएम नरेंद्र मोदी का खुले मंच से ऐलान.PM मोदी ने कहा- हमारी सरकार ने नेशन फर्स्ट की भावना से लिए फैसले.पहले वोट बैंक देखा जाता था, दुनिया क्या सोचेगी, सोचा जाता था: PM

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत का पानी भारत में ही बहेगा, भारत में ही काम आएगा’. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना भारत के सिंधु जल समझौते ठंडे बस्ते में डालने का जिक्र किया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आजकल मीडिया में पानी की बड़ी चर्चा है…’ इसपर वहां तालियां बजने लगीं तो पीएम ने कहा- सब समझ गए! इसके बाद मोदी ने खुले मंच से ऐलान किया, ‘पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था. अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा. भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा.’

‘वोट बैंक की टेंशन नहीं, हमारे लिए नेशन फर्स्ट’

PM मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देशहित में फैसला लेने से नहीं डरती. उन्होंने हा कि एक समय था जब कोई बड़ा कदम उठाने से पहले यह सोचा जाता था कि दुनिया क्या सोचेगी. पीएम ने कहा, ‘…वोट मिलेगा या नहीं मिलेगा, कुर्सी बचेगी या नहीं, कई स्वार्थों के कारण बड़े फैसले टलते जा रहे थे. कोई भी देश ऐसे आगे नहीं बढ़ सकता है.‘ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से फैसले करती है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो दशकों से लटके हुए थे. वे राजनीति इच्छाशक्ति की वजह से डिब्बों में बंद हो गए थे.’

#WATCH | Delhi | Speaking at the ABP News event, Prime Minister Narendra Modi says, “Pehle Bharat ke haq ka paani bhi bahar ja raha tha…ab Bharat ka paani, Bharat ke haq me bahega, Bharat ke haq mai rukega aur Bharat ke hi kaam aayega…”

(Source: DD News) pic.twitter.com/Erg8BLj4GC

— ANI (@ANI) May 6, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj