Kulhad Pizza Couple Viral Video Sehaj Arora Died By Suicide fake news | Kulhad Pizza Couple Viral Video: कुल्हड़ पिज्जा वाले सहज ने किया सुसाइड, जानें क्या है सच्चाई
मुंबईPublished: Oct 03, 2023 01:16:41 pm
Kulhad Pizza Couple Viral Video: प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद Kulhad Pizza के सहज ने किया सुसाइड? इंटरनेट पर हो रहीं बातें, जानें क्या है सच्चाई?
Kulhad Pizza Couple MMS Controversy: वीडियो लीक होने के बाद लोग लगातार सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को ट्रोल कर रहे हैं।
इससे पहले भी कई बार मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल जुड़े विवाद सुर्खियां बन चुके हैं। पहले हथियार रखने और अब वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कपल पर काफी निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद लोग लगातार सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को ट्रोल कर रहे हैं। अभी कुछ दिन ही इस मामले को हुआ है, अब सहज अरोरा की सुसाइड की खबरें वायरल होने लगी।
सहज के सुसाइड को लेकर कुछ लोगों ने यूट्यूब पर वीडियोज़ बनाए हैं। कई वीडियोज़ में यह दावा किया जा रहा है कि प्राइवेट वीडियो लीक विवाद के चलते सहज ने सुसाइड कर लिया है।