Rajasthan
Hathoj government school : Changed The Picture Of Government School With Help Of Bhamashahs | भामाशाहों ने 40 लाख खर्च कर बदली सरकारी स्कूल की सूरत, अब निजी को भी दे रहा टक्कर

100 सदस्यों ने जुटाया स्कूल के लिए फंड
इंटरप्रेन्योर आर्गेनाइजेशन के करीब सौ सदस्यों ने मिलकर स्कूल के लिए फंड एकत्रित किया था। सीएसआर टीम की शरद मिश्रा, रितिका डाटा, प्रीति सिंघल और योगिता तोतुका का विशेष योगदान रहा। भवन के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अध्ययन सामग्री किट वितरित की गई। गौरतलब है कि यह स्कूल भवन जर्जर हालत में था। इससे हादसे का भय बना रहता था। बच्चे खुले आसमान के नीचे शिक्षा लेने को मजबूर थे।
ये भी सुविधाएं मिली बच्चों को
स्कूल में भोजन तैयार करने की सुविधाओं को बढ़ाते हुए रसोई का भी नवीनीकरण करवाया गया है। इसके अलावा प्ले एरियाज भी विकसित किए गए हैं। फर्नीचर, ब्लेकबोर्ड और एक्सेसिबिलिटी के लिए ड्राइव-इन एरिया के साथ एक रैंप विकसित करवाया गया है। पढ़ाई के माहौल को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक कक्षाओं में कूलर भी लगाए गए हैं।