कुंचाको बोबन की थ्रिलर फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड. – हिंदी

Last Updated:May 17, 2025, 11:21 IST
OTT Movie: इसी साल रिलीज हुई लो बजट वाली उस फिल्म के बारे में आ जानते हैं, जिसमें दृश्यम से भी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स हैं. फिल्म का बजट सिर्फ 10 से 12 करोड़ और फिल्म का कलेक्शन जान पक्का आपकी आंखें फटी की फटी…और पढ़ें
नई दिल्ली. सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्मों के खास दर्शक होते हैं. इस जॉनर की कोई भी इंडस्ट्री मूवी वे बिना देखे नहीं छोड़ते. लेकिन, ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्म्स के आने के बाद इस जॉनर की फिल्मों की लोकप्रियता और बढ़ गई है. दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माता खासकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बना रहे हैं. हिंदी से साउथ तक मेकर्स ऐसी फिल्मों की बाढ़ ला रहे हैं. इस साल रिलीज हुई एक मूवी में ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स हैं जो दर्शकों की रूह कंपा देंगे.
सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्मों की बात करें तो हमें दृश्यम (Drishyam), विक्रम वेधा (Vikram Vedha) जैसी फिल्में याद आती हैं. लेकिन, इनसे टक्कर लेने वाली मलयालम में रिलीज हुई एक और फिल्म है ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ (Officer On Duty).
कुंचाको बोबन (Kunchako Boban), विशाक नायर (Vishak Nair), प्रियामणि (Priyamani), मीनाक्षी अनुप (Meenakshi Anup) ने इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म 20 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिथु अशरफ (Jithu Asharef) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
मार्टिन फ्रक्कट फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी का बजट 10 से 13 करोड़ रुपये था और इसने दुनिया भर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह, यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई.
फिल्म की कहानी क्या है? कुछ गलतियों के कारण हरीशंकर (Kunchako Boban) नाम का एक पुलिस अधिकारी डीएसपी से सर्कल इंस्पेक्टर के पद पर डिमोट हो जाता है. इस दौरान उसे एक स्टेशन का इंचार्ज बना दिया जाता है. वहां उसे एक नकली आभूषणों के मामले की जांच करनी होती है. शुरुआत में यह मामला उसे साधारण लगता है, लेकिन जैसे-जैसे वह गहराई में जाता है, उसे पता चलता है कि इसके पीछे एक बड़ा क्रिमिनल सिंडिकेट माफिया है.
फिल्म का स्क्रीनप्ले दिलचस्प है. किसी भी रेगुलर सस्पेंस थ्रिलर जॉनर की कहानी को स्क्रीनप्ले ही खड़ा करता है. इस फिल्म के मामले में निर्देशक पूरी तरह सफल रहे हैं. 2 घंटे 14 मिनट की अवधि में कहीं भी दर्शकों को बोर नहीं होने दिया. इस वजह से, इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया.
इसके साथ ही, उसके अतीत की कुछ घटनाएं भी इस केस से जुड़ी होती हैं. हरीशंकर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश करता है और सिंडिकेट के खिलाफ खड़ा हो जाता है. एक छोटे चोरी के मामले से शुरू होकर यह एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करता है. लेकिन, जांच के दौरान हरीशंकर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? उसके अतीत में क्या हुआ था? यह सब स्क्रीन पर देखना होगा.
बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई यह मूवी ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है. इस साल 20 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई और सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल की.
homeentertainment
2 घंटे 14 मिनट वाली क्राइम थ्रिलर, ‘दृश्यम’ से ज्यादा ट्विस्ट, छूटेगा पसीना