kundali bhagya fame actress anjum fakih breakup with boyfriend rohit fans are shocked | ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस का टूटा रिश्ता! मैसेज, वीडियो कॉल पर होती थी ढेरों बात और अब…

‘कुंडली भाग्य’ फेम टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस समय एक्ट्रेस की बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप की चर्चा ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हुई है।
कपल के करीबियों से मिली ये जानकारी
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कपल के करीबी ने दोनों के ब्रेकअप की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे, लेकिन फिर इस महीने की शुरुआत में वह एक ट्रिप पर गए थे और वहां दोनों के बीच किसी वजह से झगड़ा हुआ और उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर ट्रिप पर ऐसा क्या हुआ था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया।
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कही थी ये बात
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और बॉयफ्रेंड रोहित की मुलाकात कोविड के टाइम पर हुई थी। जब वो कुंडली भाग्य की टीम के साथ शूट करने के लिए गोवा गई थीं। उस दौरान वो रोहित से मैसेज, वीडियो कॉल पर बात किया करती थीं। उस वक्त रोहित ने अचानक गोवा आकर उन्हें सरप्राइज दिया था। दोनों नो गोवा में मिलकर ईद मनाई थी। अंजुम ने बताया कि उस दौरान ही उन्होंने रोहित से कहा था कि वो उन्हें प्यार करने लगी हैं और तबसे ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
एक्ट्रेस सना जावेद ने की 11 साल बड़े शोएब मलिक से दूसरी शादी, पहले पति के बारे में पढ़े सब कुछ