Entertainment
kundli Bhagya Actress Akanksha Juneja Duped While Ordering Food Online | ‘मेरी मेहनत की कमाई थी…’जरा सी चूक और कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस के अकाउंट से हर 5 मिनट में कटने लगे 10 हजार
मुंबईPublished: Jul 24, 2023 10:01:58 am
Kundli Bhagya Actress Akanksha Juneja: बिना जांच पड़ताल के एक लिंक पर क्लिक करना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया।
आकांक्षा जुनेजा ने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
Kundli Bhagya Actress Akanksha Juneja: टेलीविजन एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं हैं। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के दौरान एक लिंक पर क्लिक करने से उनके खाते से 30,000 रुपए उड़ा लिए गए। डेली सोप ‘साथ निभाना साथिया 2’ और ‘कुंडली भाग्य’ में अपने एक्टिंग से पहचान बनाने वाली आकांक्षा को नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था, अगर वो तेजी दिखाते हुए बैंक से संपर्क ना करतीं।