National

Kusum Healthcare News: We Did Not Planned To Or Attacked The Warehouse, Claims Russian Embassy; It Might Have Been Ukraine Defense Missles | कुसुम हेल्थकेयर पर रूस का बयान: ‘भारतीय कंपनी पर नहीं किया हमला, यूक्रेन की मिसाइल ही गिर गई होगी’

Last Updated:April 17, 2025, 20:41 IST

Kusum Healthcare Ukraine News: रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि कीव में कुसुम हेल्थकेयर फार्मेसी वेयरहाउस पर रूसी आर्मी ने हमला नहीं किया. रूस के मुताबिक, यूक्रेन की ही डिफेंस मिसाइल वहां गिर गई होगी.भारतीय कंपनी पर नहीं किया हमला, यूक्रेन की मिसाइल ही गिर गई होगी, रूस का बयान

यूक्रेन में भारतीय फार्मा कंपनी के वेयरहाउस पर हुआ था हमला. (File Pic)

हाइलाइट्स

यूक्रेन में भारतीय फार्मा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले पर रूस का बयान.रूसी दूतावास ने साफ इनकार किया, कहा- ऐसी कोई योजना ही नहीं थी.यूक्रेन के एयर डिफेंस में लगी कोई मिसाइल ही वहां गिरी होगी: रूसी दूतावास.

नई दिल्ली: कीव स्थित कुसुम हेल्थकेयर के फार्मेसी वेयरहाउस पर हमला किसने किया? भारत में रूसी दूतावास ने यूक्रेनी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. 12 अप्रैल 2025 की घटना पर स्पष्टीकरण देते हुए रूस ने कहा कि उसकी सेना ने इस भारतीय स्वामित्व वाले सिविलियन ढांचे को न तो निशाना बनाया और न ही ऐसी कोई योजना थी.

‘हमने नहीं मारा’, रूस का दावा

रूसी दूतावास के अनुसार, उस दिन रूसी सैन्य कार्रवाई का लक्ष्य थे. इनमें यूक्रेनी सैन्य उद्योग का विमान संयंत्र, सैन्य हवाई अड्डे का ढांचा और बख्तरबंद वाहन मरम्मत केंद्र और ड्रोन असेंबली वर्कशॉप शामिल थे. संभावना है कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली का कोई मिसाइल लक्ष्य भेदने में विफल रहा और आबादी वाले इलाके में जा गिरा.

रूसी दूतावास ने जोर देकर कहा कि ‘विशेष सैन्य अभियान’ के दौरान रूस ने कभी नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया. बयान में कहा गया कि यूक्रेनी सेना अक्सर शहरी इलाकों में वायु रक्षा प्रणालियां तैनात करती है, जिससे नागरिकों को खतरा होता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 17, 2025, 20:41 IST

homenation

भारतीय कंपनी पर नहीं किया हमला, यूक्रेन की मिसाइल ही गिर गई होगी, रूस का बयान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj