World

Kuwait Fire Incident:कोई ड्राइवर तो कोई इंजीन‍ियर… कुवैत अग्निकांड में मरने वाले भारतीयों की ल‍िस्‍ट आई सामने, देखें नाम

नई दिल्ली: कुवैत अग्निकांड में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है. कुवैत के मंगफ इलाके में बुधवार तड़के चार बजे बहुमंजिला इमारत में आग लगी. इस आग की लपट इतनी भयंकर थी कि भारत तक में कोहराम मच गया. कुवैत अग्निकांड में मरने वालों में 40-42 भारतीय हैं. बाकी पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में सबसे अधिक केरल के हैं. धीरे-धीरे शवों की पहचान होने लगी है. मरने वालों की लिस्ट सामने आई है. इसमें कोई ड्राइवर था तो कोई इंजीनियर तो कोई मजदूर था.

मोदी सरकार ने अपने विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन को कुवैत भेजा है. कुवैत अग्निकांड में मरने वाले कुछ लोगों की पहचान हो गई है. मगर कुछ शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जाएगा. अब तक जितने लोगों की पहचान हुई है, उसकी लिस्ट आई है. तो चलिए जानते हैं कि केरल से कौन-कौन थे, जिनकी इस अग्निकांड में मौत हो गई.

1. आकाश एस नायर (23 साल): वह पंडालम से थे और वह पिछले 6 सालों से कुवैत में रहते थे.2. अमरुद्दीन शमीर (33 साल): वह कोल्लम पोयापल्ली से थे और कुवैत में ड्राइवर थे.3. स्टेफिन अब्राहम सबू (29): वह पेशे से इंजीनियर थे और कोट्टायम के रहने वाले थे.4. केआर रंजीत (34): वह कुवैत में 10 सालों से रह रहा थे और स्टोर कीपर थे.5. केलू पोनमलेरी (55): वह प्रोडक्शन इंजीनियर थे और उनका घर कासरगोड में था. उनके दो बेटे हैं.6. पीवी मुरलीधरण कुवैत में पिछले 30 सालों से रह रहे था. वहां एक कंपनी में सीनियर सुपरवाइजर थे.7. साजन जॉर्ज कुवैत में केमिकल इंजीनियर थे.8. लुकोस (48) पिछले 18 सालों से कुवैत में काम कर रहे थे.9. सजू वर्गीज (56) कोन्नी के रहने वाले थे.10. थोमस ओमन तिरुवला से थे.11. विश्वास कृष्णन कन्नूर के थे.12. नूह मल्लपुरम के थे.13. एमपी भहुलायान भी मल्लपुरम के थे.14. श्रीहरि प्रदीप कोट्टायम के थे.15. मैथ्यू जॉर्ज

कुवैत अग्निकांड में कैसे गई 40 भारतीयों की जान? 10 प्वाइंट में जानें कब-क्या हुआ, अभी क्या है लेटेस्ट अपडेट

कुवैत कांड में मरने वाले अन्य भारतीय1. थॉमस जोसेफ2. प्रवीण माधव3. भूनाथ रिचर्ज रॉय आनंद4. अनिल गिरि5. मोहम्मद शरीफ6. द्वारकाधीश पटनायक7. विश्वास कृष्णन8. अरुण बाबू9. रेमॉन्ड10. जीसस लोपेज11. डेनी बेबी करुनाकरण

बता दें कि अपनों की तलाश में जुटे भारतीयों के लिए इंडियन एंबेसी ने एक हेल्पलाइन भी जारी किया है. +965-65505246. भारतीय दूतावास ने कहा कि सभी संबंधित लोगों से लेटेस्ट जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ने का अनुरोध किया जाता है. दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.’ भारतीय दूतावास ने कहा कि वह आवश्यक कार्रवाई के लिए कुवैती कानून प्रवर्तन अधिकारियों, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है.

Tags: India news, World news

FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 12:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj