KVS admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की कल है लास्ट डेट, यहां करें रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली. KVS admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की लास्ट डेट कल है. ऐसे में जो अभिवावक अपने बच्चों का कक्षा 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं वो लास्ट डेट के पहले रजिस्ट्रेशन करा लें. KVS कक्षा 1 प्रवेश 2023 पंजीकरण प्रक्रिया 17 अप्रैल को समाप्त हो रही है. बता दें कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन कल, 17 अप्रैल से केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में इच्छुक अभिवावक आवेदन प्रपत्र kvsangathan.nic.in पर विजिट करके भर सकते हैं. इस संबंध में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक “शैक्षिक वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27.03.2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू होकर 17.04.2023 को शाम 07:00 बजे तक जारी रहेगा. एडमिशन विवरण आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध है.” बता दें कि कक्षा 1 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष होगी चाहिए.
आपके शहर से (लखनऊ)
8 admission 2023: कक्षा 1 लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करें.
- यहां होम पेज पर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
- प्रवेश आवेदन पत्र भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
ये भी पढ़ें-
RBSE Rajasthan Board Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं में पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स, जानें जरूरी डिटेल
JEE Main Answer Key 2023: जेईई सेशन 2 आंसर की कब होगी जारी, यहां जानें सभी अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admission, School Admission, School education
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 16:23 IST