Rajasthan

KVS Admission: अगर चूक गए यह मौका, तो केंद्रीय विद्यालय में नहीं होगा आपके बच्चों का दाखिला, ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी 

Last Updated:March 20, 2025, 13:17 IST

KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय में अगर आप अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाह रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जानें दें. क्योंकि आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. जो कोई भी इसके लिए फॉर्म भर रहे हैं, वे सी…और पढ़ेंअगर चूक गए यह मौका, तो केंद्रीय विद्यालय में नहीं होगा आपके बच्चों का दाखिला

KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय में आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है.

KVS Admission 2025-26: अगर आप आपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय (KV) में करवाना चाहते हैं, तो इस मौके को चूकने से पहले अप्लाई कर दें. क्योंकि इसके लिए आवेदन करने की कल यानी 21 मार्च आखिरी डेट है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा पैरेंट्स सीधे इस लिंक https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html के जरिए भी केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 और बालवाटिका में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

केंद्रीय विद्यालय में आवेदन करने की महत्वपूर्ण जानकारीआवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 21 मार्च, 2025बालवाटिका (स्तर 1, 2 और 3) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मार्च, 2025 (रात 10 बजे तक)आवेदन फॉर्म तब तक मान्य नहीं होगा जब तक कि ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल से आवेदन सबमिशन कोड प्राप्त नहीं हो जाता है.

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्सवैलिड भारतीय मोबाइल नंबरएक्टिव ईमेल एड्रेसबच्चे की डिजिटल फोटो (JPEG फॉर्मेट, अधिकतम 256KB)बच्चे का जन्म प्रमाण पत्रपते का प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो, JPEG या PDF फॉर्मेट)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए मान्य सरकारी प्रमाण पत्रमाता-पिता या दादा-दादी के स्थानांतरण विवरण (यदि आवेदन में सेवा क्रेडेंशियल का उपयोग किया जा रहा हो)

ऐसे करें आवेदन आवेदन फॉर्म को पांच खंडों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक खंड को अलग-अलग टैब के अंतर्गत दिया गया है. सिंगल गर्ल चाइल्ड कैटेगरी के तहत आवेदन करने के लिए माता-पिता को सामान्य आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इस प्रक्रिया के लिए संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं होगी.

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आयु सीमा और रिजर्वेशनकक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए.सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2025 तक की जाएगी.बालवाटिका (लेवल 1, 2 और 3) के लिए आयु आवश्यकताएं इस प्रकार होंगी:बालवाटिका 1: 3 वर्ष से 4 वर्षबालवाटिका 2: 4 वर्ष से 5 वर्षबालवाटिका 3: 5 वर्ष से 6 वर्ष

ये भी पढ़ें…पिता के साथ घरों में लगाते थे टाइल, लोगों के मिले ताने, हालातों के आगे नहीं टेके घुटने, JEE क्रैक करके पहुंचा IITBSEB इंटरमीडिएट रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होगा जारी


First Published :

March 20, 2025, 13:17 IST

homecareer

अगर चूक गए यह मौका, तो केंद्रीय विद्यालय में नहीं होगा आपके बच्चों का दाखिला

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj