KVS NVS Teacher Jobs: केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक परमानेंट होंगे या नहीं, पढ़िए यहां तमाम डिटेल
KVS NVS Teacher Jobs: केंद्रीय विद्यालय या जवाहर नवोदय विद्यालय में अगर आप कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक के तौर पर पढ़ा रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि केंद्रीय विद्यालय (KV) और जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के नियमितीकरण का कोई प्रावधान नहीं है. यह जानकारी उन्होंने कांग्रेस के विधायक उज्ज्वल रमन सिंह द्वारा पूछे गए लिखित प्रश्न के जवाब में दी.
शिक्षा राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि KVS और NVS में कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की नियुक्ति केवल अल्पकालिक आधार पर की जाती है. ये नियुक्तियां शिक्षकों के स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति या छुट्टियों के कारण खाली हुए पदों को अस्थाई रूप से भरने के लिए की जाती हैं, ताकि शिक्षण प्रक्रिया प्रभावित न हो.
उत्तर प्रदेश में स्थितिउत्तर प्रदेश स्थित केंद्रीय विद्यालयों में वर्तमान में पीजीटी के 19, टीजीटी के 516 और पीआरटी के 439 नियमित पद हैं, जिससे कुल 974 नियमित पद कार्यरत हैं. हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों को नियमित करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि उनकी नियुक्ति अस्थाई जरूरतों को पूरा करने के लिए होती है.
जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थितिजेएनवी में कक्षा 6 से 12वीं के लिए पीजीटी के 53 और टीजीटी के 173 पद स्वीकृत हैं. कुल मिलाकर 226 नियमित पद सृजित किए गए हैं. यह व्यवस्था छात्रों के शैक्षिक हितों को प्राथमिकता देने और पढ़ाई को निरंतर बनाए रखने के लिए की गई है.
नियमितीकरण पर सरकार की स्थितिजयंत चौधरी ने यह भी कहा कि कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की नियुक्ति सिर्फ अस्थाई उपाय हैं और इन्हें नियमित करने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है. इसका उद्देश्य छात्रों की शिक्षा सुनिश्चित करना है, न कि स्थाई नियुक्तियां करना.
ये भी पढ़ें…बिना लिखित परीक्षा कैबिनेट सचिवालय में नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है योग्यता, 81000 मिलेगी सैलरीबचपन में देखा डॉक्टर बनने का सपना, पहली बार में क्रैक किया NEET, अब यहां से कर रही हैं MBBS
Tags: Government teacher job, Jawahar Navodaya Vidyalaya, Teacher job
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:11 IST