Business
Kyrgyzstan to ban entry of foreigners from Omicron affected countries | कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों पर किर्गिस्तान लगाएगा प्रतिबंध, मंत्रिमंडल ने की घोषणा
डिजिटल डेस्क, बिश्केक। मंत्रियों के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को कहा कि किर्गिस्तान कोविड के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित देशों से विदेशियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मंत्रियों के मंत्रिमंडल ने घोषणा की कि यह 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे और मध्य एशियाई राष्ट्र के क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों (दोनों विदेशियों और किर्गिज नागरिकों के लिए) के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होती है, भले ही उनका पूरी तरह से टीकाकरण हुआ हो या नहीं।
देश के मंत्रालय और विभाग नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़े देश में महामारी विज्ञान की स्थिति पर नजर रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
(आईएएनएस)