Entertainment
‘क्यों की मुझसे शादी’, प्यार की अधूरी कहानी, बर्बादी के रास्ते पर निकला हीरो, रुला देगी रोमांटिक-ड्रामा मूवी

03
दरअसल, ये एक मराठी फिल्म थी, जिसकी कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित थी. मूवी में दिखाया गया कि सत्या जाधव (रितेश देशमुख) को निशा (जिया शंकर) नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. दोनो एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से सत्या अपने प्यार निशा से अलग हो जाता है. (फोटो साभार: IMDb)