L2: Empuraan स्टार की मां बोलीं, ‘मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया..हम किसी भी जांच से नहीं डरते..’ जानिए पूरा मामला

Last Updated:April 07, 2025, 18:21 IST
L2: Empuraan Controversy: ‘एम्पुरान’ के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारान को पिछले सप्ताह आयकर नोटिस जारी किया गया था. और अब उनकी मां मल्लिका सुकुमारन ने अपने बेटे को आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया द…और पढ़ें
हाइलाइट्स
पृथ्वीराज सुकुमारन को उनकी फिल्म की कमाई को लेकर आयकर विभाग का नोटिस मिलाउनकी मां मल्लिका सुकुमारन ने दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कियामलयालम सुपरस्टार ममूटी ने अभिनेता का समर्थन किया और उनकी मां से संपर्क किया
नई दिल्लीः अभिनेता-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की मां मल्लिका सुकुमारन (Mallika Sukumaran) ने अपने बेटे को आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के निर्देशक सुकुमारन को पिछले सप्ताह की शुरुआत में आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था, जिसमें 2022 में उनकी तीन फिल्मों की कमाई पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. यह खबर फिल्म के सह-निर्माता गोकुलम गोपालन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) द्वारा चल रही जांच के बीच आई है.
मल्लिका ने मातृभूमि समाचार से कहा, ‘मेरे बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया है. हम किसी भी जांच से नहीं डरते.’ उन्होंने उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस मामले में उनका और उनके बेटे का समर्थन किया. मल्लिका ने परिवार को भावनात्मक समर्थन देने के लिए मलयालम सुपरस्टार ममूटी का जिक्र किया, जो इन दिनों अपनी बीमारी से उबर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘वो फिलहाल मद्रास में आराम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने यह लिखने के लिए समय निकाला, ‘सब ठीक है, चेची. सब बीत जाने दो.’ उस मैसेज को सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए.’ ममूटी के हाव-भाव से अभिभूत होकर मल्लिका ने कहा, ‘देखिए पृथ्वीराज कहां खड़े हैं और ममूटी कहां खड़े हैं, फिर भी उन्होंने संपर्क करने में समय लिया. वो ऐसे ही कलाकार हैं.’
आईटी नोटिस और ईडी जांच दोनों ही राजनीतिक विवाद के बाद हुए हैं, जो फिल्म की मूल कंटेंट के कारण शुरू हुआ था. 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, ‘एल2: एम्पुरान’ ने कुछ दृश्यों से दर्शकों के एक वर्ग को परेशान किया, जिसमें 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाने वाला एक दृश्य भी शामिल है. सेंसर बोर्ड ने 2 अप्रैल को फिल्म की टीम द्वारा ‘स्वेच्छा से’ सुझाए गए 24 कट्स को मंजूरी दे दी, जब मूल सामग्री ने विवाद खड़ा कर दिया, जिससे विभिन्न दक्षिणपंथी वर्गों की नाराजगी बढ़ गई. फिल्म में मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही निर्देशक पृथ्वीराज भी हैं। यह ‘लूसिफ़ेर’ फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग है, जबकि तीसरे भाग की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 07, 2025, 18:21 IST
homeentertainment
‘मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया..और हम किसी भी जांच से नहीं डरते..’